---विज्ञापन---

क्रिकेट

DC W vs GG W, WPL 2026: लौरा वोल्वाडर्ट और लिजेल ली की तूफानी पारी गई बेकार, गुजरात ने दिल्ली को 4 रनों से हराया

Delhi Capitals Women vs Gujarat Giants WPL 2026 Live Match Score and Updates: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच आज भिड़ंत हो रही है. दोनों टीमों की निगाहें जीत पर टिकी हुई हैं. मुकाबले से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए बने रहिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ.

Author Written By: Alsaba Zaya Updated: Jan 11, 2026 23:14
WPL 2026
WPL 2026

Delhi Capitals Women vs Gujarat Giants WPL 2026 : महिला प्रीमियर लीग 2026 का चौथा मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया. मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था. दिल्ली को पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि गुजरात जांयट्स ने पिछले मैच में यूपी वॉरियर्स को 10 रनों से हराया था. गुजरात की निगाहें दूसरी जीत पर टिकी हुई थी, जबकि दिल्ली सीजन की पहली जीत के लिए उतरी थी. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए थे.

गुजरात ने हासिल की जीत

गुजरात ने 20 ओवर में 209 रन बनाए थे, सलामी ब्लेबाज सोफी डिवाइन ने 42 गेंदों में 95 और एशले गार्डनर ने 26 गेंदों में 49 रन बनाए थे.

---विज्ञापन---

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की ओर से लिजेल ली ने 54 गेंदों में शानदार 86 और लौरा वोल्वाड्ट ने 38 गेंदों में 77 रन बनाए थे. दिल्ली 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205/5 रन ही बना सकी.

Delhi Capitals vs Gujarat Giants WPL 2026: Full Squad

दिल्ली कैपिटल्स: जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), शेफाली वर्मा, मरिजनन कप्प, ऐलाना किंग, लॉरा वोल्वार्ट, शिनेल हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नु मनी, लिजेल ली, तानिया भाटिया, निकि प्रसाद, नल्लापुरेड्डी श्री चरणी, दीया यादव, ममता माडीवाला, नंदनी शर्मा और लूसी हेमिल्टन.

---विज्ञापन---

गुजरात जायंट्स: एशले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह ठाकुर, स्मृति सिंह, हरलीन देओल, डिएंड्रा डॉटिन, फोएबे लिचफील्ड, जॉर्जिया वेयरहम, यस्तिका भाटिया, भारती फुलमाली, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, सयाली सतघारे, प्रिया मिश्रा, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, डैनी व्याट-हॉज, शबनम शकील, कनिका आहूजा, अनुष्का शर्मा और हैप्पी कुमारी.

नीचे पढ़ें मैच से जुड़ी बड़ी अपडेट्स

23:09 (IST) 11 Jan 2026
DC W vs GGW LIVE: गुजरात ने जीता मुकाबला

गुजरात ने 4 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया. 210 रनों के लक्ष्य का पीछे करते हुए दिल्ली 20 ओवर में 205/5 रन ही बना सकी. दिल्ली की ओर से लिजेल ली ने 54 गेंदों में 86 और लौरा वोल्वाड्ट ने 38 गेंदों में 77 रन बनाए थे. हालांकि दोनों की पारी बेकार चली गई.

22:48 (IST) 11 Jan 2026
DC W vs GGW LIVE: गुजरात को मिली तीसरी सफलता

लौरा वोल्वाड्ट 31 गेंदों में 57 रन बनाकर खेल रही हैं. 17.3 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 175/3 है. गुजरात का तीसरा विकेट चिनैल हेनरी के रूप में लगा.

22:35 (IST) 11 Jan 2026
DC W vs GGW LIVE: लिजेल ली की तूफानी पारी का अंत

लिजेल ली के रूप में दिल्ली को दूसरा झटका लगा. ली ने 54 गेंदों में 86 रन बनाकर आउट हो गईं. 15 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 133/2 है.

22:07 (IST) 11 Jan 2026
DC W vs GGW LIVE: दिल्ली ने पकड़ी रनों की रफ्तार

8 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स 1 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना चुकी हैं. लिजेल ली 33 गेंदों में 51 और लॉरा लौरा वोल्वाड्ट 3 गेंदों में 2 रन बनाकर खेल रही हैं. लिजेल ली तेजी के साथ रन बना रही हैं.

21:56 (IST) 11 Jan 2026
DC W vs GGW LIVE: दिल्ली की सलामी जोड़ी टूटी

शेफाली वर्मा इस मैच में भी फ्लॉप हो गईं. वह खासा कमाल नहीं कर सकीं. उन्होंने 12 गेंदों में 14 रन बनाए. 6 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 47/1 है.

21:49 (IST) 11 Jan 2026
DC W vs GGW LIVE: दिल्ली की दमदार शुरुआत

दिल्ली को दमदार शुरुआत मिल चुकी है. टीम 4 ओवर में 36 रन बना चुकी है. शेफाली 13 और ली 20 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं. गुजरात को पहले विकेट की तलाश है.

21:31 (IST) 11 Jan 2026
DC W vs GGW LIVE: 210 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली

लिजेल ली और शेफाली वर्मा क्रीज पर उतर चुकी हैं. दिल्ली को जीत के लिए 210 रन चाहिए. दोनों की जोड़ी पर सभी की नजरें हैं.

21:12 (IST) 11 Jan 2026
DC W vs GGW LIVE: 209 रनों पर सिमटी गुजरात

गुजरात की टीम 209 रनों पर सिमट गई है. 20 ओवर में गुजरात ने 10 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए हैं. दिल्ली को जीत के लिए 210 रन बनाने हैं.

20:58 (IST) 11 Jan 2026
DC W vs GGW LIVE: गुजरात का स्कोर 200 पार

18 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 201/6 है. टीम को छठा झटका कनिका आहुजा के रूप में लगा है.

20:53 (IST) 11 Jan 2026
DC W vs GGW LIVE: गुजरात को लगा पांचवां झटका

भारती फूलमाली 5 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हो गई हैं. 17.1 ओवर में गुजरात का स्कोर 192/5 है.

20:47 (IST) 11 Jan 2026
DC W vs GGW LIVE: गुजरात को लगा चौथा झटका

14वें ओवर की आखिरी गेंद पर अनुष्का शर्मा आउट हो गई हैं. उन्होंने 10 गेंदों में 13 रन बनाए. 14 ओवर के बाद स्कोर 152/4 है.

20:28 (IST) 11 Jan 2026
DC W vs GGW LIVE: दिल्ली को तीसरी सफलता मिली

जॉर्जिया वेयरहैम के रूप में गुजरात का तीसरा विकेट गिरा. उन्होंने 3 गेंदों में 3 रन बनाए. 11.4 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 130/3 है.

20:26 (IST) 11 Jan 2026
DC W vs GGW LIVE: शतक से चूक गईं सोफी डिवाइन, गुजरात का दूसरा विकेट गिरा

गुजरात को दूसरा झटका झटका सोफी डिवाइन के रूप में लगा है. वह शतक से चूक गई हैं. उन्होंने 42 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली. 11 ओवर के बाद स्कोर 129/2 है.

20:14 (IST) 11 Jan 2026
DC W vs GGW LIVE: गुजरात को लगा पहला झटका

गुजरात को पहला झटका लग चुका है. बेथ मूनी 8.1 ओवर में आउट हो गईं. उन्होंने 16 गेंदों में 19 रन बनाए. गुजरात का स्कोर 8.5 ओवर के बाद 107/1 है.

20:05 (IST) 11 Jan 2026
DC W vs GGW LIVE: सोफी डिवाइन ने ठोका धांसू अर्धशतक

गुजरात को धांसू शुरुआत मिल चुकी है. टीम 6 ओवर में 80 रन बना चुकी है. सोफी डिवाइन 27 गेंदों मेंं 65 और मूनी 10 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रही हैं. दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर कुटाई हो रही है.

19:49 (IST) 11 Jan 2026
DC W vs GGW LIVE: गुजरात को मिली अच्छी शुरुआत

गुजरात को अच्छी शुरुआत मिल चुकी है. सोफी और मूनी अच्छी बल्लेबाजी कर रही हैं. 3.4 ओवर के बाद स्कोर 36/0 है.

19:34 (IST) 11 Jan 2026
DC W vs GGW LIVE: गुजरात की बल्लेबाजी शुरू

बेथ मुनी और सोफी डिवाइन गुजरात की ओर से बल्लेबाजी करने के लिए उतर चुकी हैं. पहली गेंद पर मूनी ने चौका जड़ा. दिल्ली की ओर से पहला ओवर मैरिजन कप्प कर रही हैं.

19:07 (IST) 11 Jan 2026
DC W vs GGW LIVE: गुजरात जायंट्स महिला (प्लेइंग इलेवन)

बेथ मूनी (डब्ल्यू), सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा, एशले गार्डनर (सी), जॉर्जिया वेयरहम, भारती फुलमाली, कनिका आहूजा, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर.

19:06 (IST) 11 Jan 2026
DC W vs GGW LIVE: दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन)

लिजेल ली (विकेटकीपर), शैफाली वर्मा, लौरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिज़ैन कप्प, निकी प्रसाद, चिनेले हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, नंदनी शर्मा, श्री चरणी.

19:03 (IST) 11 Jan 2026
DC W vs GGW LIVE: दिल्ली ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. गुजरात इस मैच में पहले बल्लेबाजी करेगी. दिल्ली ने पिछले मैच में भी टॉस जीता था और गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

18:51 (IST) 11 Jan 2026
DC W vs GGW LIVE: थोड़ी देर में होगा टॉस

थोड़ी देर में सिक्का उछाला जाएगा. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.

18:33 (IST) 11 Jan 2026
DC W vs GGW LIVE: तीन बार फाइनल खेल चुकी है दिल्ली

दिल्ली कैपिटल्स महिला प्रीमियर लीग का तीन फाइनल खेल चुकी है. हालांकि टीम ने अभी तक एक भी खिताब अपने नाम नहीं किया है.

18:17 (IST) 11 Jan 2026
DC W vs GGW LIVE: जेमिमा रोड्रिग्स से उम्मीदें

जेमिमा रोड्रिग्स पहले मैच में सस्ते में आउट हो गई थीं. वह 1 रन बनाकर आउट हो गई थीं.

17:55 (IST) 11 Jan 2026
DC W vs GGW LIVE: दिल्ली की निगाहें पहली जीत पर

दिल्ली कैपिटल्स की निगाहें पहली जीत पर होंगी. टीम को पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

17:36 (IST) 11 Jan 2026
DC W vs GGW LIVE: गुजरात की निगाहें दूसरी जीत पर

गुजरात सीजन का दूसरा मुकाबला अपने नाम करना चाहेगी. टीम ने अपने पहले मैच में यूपी वॉरियर्स को हराया था.

First published on: Jan 11, 2026 05:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.