---विज्ञापन---

क्रिकेट

UPL 2025: जीत की पटरी पर वापस लौटने उतरेंगे देहरादून के वॉरियर्स, बल्लेबाजों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

UPL 2025: आखिरी मैच में हार के बाद देहरादून वॉरियर्स अपने अगले मुकाबले में पिथौरागढ़ हरिकेंस से भिड़ेगी. टीम को अपने बल्लेबाजों से इस मैच में बेहतर प्रदर्शन की आस होगी. लास्ट गेम में टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया था.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shubham Mishra Updated: Sep 29, 2025 22:42
Dehradun Warriors

UPL 2025: उत्तरांखड प्रीमियर लीग 2025 के 9वें मैच में देहरादून वॉरियर्स की भिड़ंत पिथौरागढ़ हरिकेंस के साथ होगी. पिछले मैच में देहरादून को हरिद्वार एल्मास के खिलाफ 72 रनों से करारी हार का मुंह देखना पड़ा था. ऐसे में टीम इस मुकाबले में जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी. पिछले मैच में देहरादून के बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा था. कप्तान युवराज चौधरी भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे और सिर्फ 16 रन बनाकर चलते बने थे. वहीं, संस्कार, हर्ष राणा भी फ्लॉप रहे थे. हालांकि, टीम अपने बैटर्स से इस मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जरूर करेगी.

बल्लेबाजों से होगी बेहतर प्रदर्शन की आस

देहरादून वॉरियर्स ने टूर्नामेंट का आगाज डिफेंडिंग चैंपियन यूएसएन इंडियंस को 16 रनों से हराते हुए किया था. हालांकि, दूसरे मैच में हरिद्वार एल्मास के खिलाफ टीम का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से फेल रहा था. 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए देहरादून की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 118 रन ही बना सकी थी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs PAK Final: पड़ोसी मुल्क में गूंजा तिलक वर्मा का नाम, 2 पाकिस्तानी दिग्गज ने बताया कैसे हुआ काम तमाम? 

कप्तान युवराज टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे थे. वहीं, संस्कार सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने थे. हर्ष राणा भी नंबर तीन पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे और 12 रन बनाकर चलते बने थे. टीम की ओर से अन्नजया सूर्यवंशी ने सर्वाधिक 33 रन बनाए थे. वहीं, सागर रावत ने 19 गेंदों में 29 रन जड़े थे. हालांकि, टीम पिथौरगढ़ हरिकेंस के खिलाफ अपने बल्लेबाजों से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद जरूर करेगी.

---विज्ञापन---

देवेंद्र-मयंक को दिखाना होगा गेंद से कमाल

गेंदबाजी में देवेंद्र बोरा ने पिछले मैच में बढ़िया गेंदबाजी की थी. उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट अपनी झोली में डाले थे. वहीं, मयंक मिश्रा खासा किफायती साबित हुए थे और उन्होंने महज 20 रन देकर अहम विकेट चटकाया था. हालांकि, कप्तान युवराज अपने चार ओवर के स्पेल में 39 रन लुटा बैठे थे. शिवम गुप्ता भी 3 ओवर में 35 रन खर्च कर बैठे थे. इस मुकाबले में देवेंद्र-मयंक के अलावा टीम के बाकी गेंदबाजों को भी बेहतर प्रदर्शन करके दिखाना होगा.

First published on: Sep 29, 2025 10:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.