Chennai Super Kings: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. जिसमें महाराष्ट्र के स्टार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर रामकृष्ण घोष का नाम शामिल है. इस खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले दोनों के साथ कमाल किया है. जिसके कारण ही अब घरेलू क्रिकेट में इस खिलाड़ी को अगला हार्दिक पांड्या भी कह रहे हैं. घोष को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने रिटेन किया था. जिसके कारण ही आईपीएल 2026 से पहले उनका शानदार प्रदर्शन देखकर CSK बहुत खुश होगी.
रामकृष्ण घोष ने किया धमाकेदार प्रदर्शन
महाराष्ट्र की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अब तक 4 मैच खेले हैं. इन सभी मुकाबलों में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर रामकृष्ण घोष ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. 31 दिसंबर को महाराष्ट्र की टीम उत्तराखंड के खिलाफ खेली. इस मुकाबले में उन्होंने 31 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 151.61 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 4 चौके और 2 गगनुचंबी छक्के जड़े. गेंदबाजी में उन्होंने 6 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. इस मुकाबले में सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 124 रनों की धमाकेदार पारी खेली. महाराष्ट्र की टीम ने 129 रनों से मुकाबले में जीत दर्ज की.
🚨 Ramakrishna Ghosh in VHAT 2025-26 (so far) :-
— Pratyush Halder (@pratyush_no7) December 31, 2025
3/73 and 73(73) Vs PUN. 🥶
3/22 and 18(14)* Vs SIK. 💥
7/42 and 2(5) Vs HIM. ⚡
2/24 and 47(31) Vs UTK. ☠️
With the right mentorship Ghosh can become what CSK is searching for so long. 🔥 pic.twitter.com/ENR4MEUSOu
ये भी पढ़ें: योगराज सिंह की BCCI से बड़ी डिमांड, भारत को 2 वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ी को कोच बनाने की मांग
CSK को मिल गया अपना हार्दिक पांड्या
ऑलराउंडर रामकृष्ण घोष ने पहले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ 3 विकेट हासिल किए और 73 रनों की पारी खेली. दूसरे मैच में सिक्किम के खिलाफ भी उन्होंने 3 विकेट लिए और नाबाद 18 रन जोड़े. हिमाचल प्रदेश के खिलाफ उन्होंने 7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. हालांकि बल्लेबाजी में सिर्फ रन ही बनाए. अब उत्तराखंड के खिलाफ उन्होंने गेंद के साथ अपना प्रदर्शन जारी रखा और बल्ले से भी तहलका मचाया. आईपीएल 2026 में सीएसके की टीम इस खिलाड़ी को नंबर 7 पर लगातार खेलने का मौका दे सकती है. इस खिलाड़ी में मैच बदलने की क्षमता है.
ये भी पढ़ें: साल 2025 की सर्वश्रेष्ठ टी20 प्लेइंग 11 आई सामने, हार्दिक पांड्या बाहर, टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों को मिली जगह










