Shreyas Iyer Possible Replacement: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी 2026 से वनडे सीरीज शुरू होने वाली है. दोनों देशों के बीच तीन एकदिवसीय मुकाबलों का आयोजन होगा. 3 जनवरी को BCCI ने भारत के 15 सदस्यी स्क्वाड का ऐलान कर दिया. श्रेयस अय्यर को स्क्वाड में जगह मिली लेकिन BCCI ने साफ किया कि पूरी तरह फिट होने के बाद ही उनके खेलने पर विचार किया जाएगा. सभी के मन में सवाल है कि अगर अय्यर फिट नहीं हुए, तो किस प्लेयर की टीम में एंट्री होगी. अब इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है.
श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर सवाल
श्रेयस अय्यर को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में फील्डिंग करते हुए चोट आई थी. इसके बाद वो एक्शन से दूर हो गए और पूरी साउथ अफ्रीका सीरीज मिस की. बताया जा रहा था कि अय्यर शायद IPL में वापसी करेंगे लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें स्क्वाड में शामिल किया गया. BCCI ने बताया कि CoE से अय्यर को हरी झंडी मिल गई, तभी वो खेलेंगे.
अय्यर नहीं हुए फिट, तो कौन होगा टीम में शामिल?
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अगर अय्यर अपनी फिटनेस साबित करने में असफल रहे, तो फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की एंट्री हो जाएगी. रिपोर्ट में कहा गया, ‘चांस कम है लेकिन अगर अय्यर फिट नहीं हुए, तो सिलेक्टर्स ऋतुराज गायकवाड़ को जगह दे देंगे. हालांकि, ऐसा होने के चांस बहुत ज्यादा कम हैं.’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup के लिए बांग्लादेश टीम ने भारत आने से क्यों किया इनकार? BCB ने बताया असली कारण
अय्यर खेलेंगी विजय हजारे ट्रॉफी के मैच?
श्रेयस अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में एक मैच का हिस्सा बनने वाले हैं. बताया जा रहा है कि वो 6 जनवरी को मुंबई के हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे. अय्यर इस मुकाबले द्वारा खुद की फिटनेस को साबित कर सकते हैं. विराट कोहली भी 6 जनवरी को दिल्ली के लिए VHT में हिस्सा लेंगे.
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल.
ये भी पढ़ें:- T20 क्रिकेट में एक पारी में दो बल्लेबाज हुए रिटायर आउट, फिर पलट गया पूरा मैच, फैसले के बाद मचा बवाल










