---विज्ञापन---

क्रिकेट

6,6,6,6…तूफानी अंदाज में ऋतुराज गायकवाड़ ने की फॉर्म में वापसी, इस बड़े टूर्नामेंट में जड़ा धमाकेदार शतक 

Ruturaj Gaikwad: तीनों फॉर्मेट में ऋतुराज गायकवाड़ टीम इंडिया की रेस से बाहर हो गए। यहां तक की इंडिया ए की प्लेइंग 11 में भी ऋतुराज का मौका नहीं मिल रहा था। अब गायकवाड़ ने बुची बाबू टूर्नामेंट 2025 में धमाकेदार बल्लेबाजी करके फॉर्म में वापसी की है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Aditya Updated: Aug 26, 2025 16:45
Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के लिए पिछले कुछ महीने अच्छे नहीं रहे हैं। आईपीएल 2025 में सीएसके की शुरुआत खराब रही। जिसके बाद गायकवाड़ इंजरी के कारण टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए। तीनों फॉर्मेट में गायकवाड़ टीम इंडिया की रेस से बाहर हो गए। यहां तक की इंडिया ए की प्लेइंग 11 में भी ऋतुराज का मौका नहीं मिल रहा था। अब गायकवाड़ ने बुची बाबू टूर्नामेंट 2025 में धमाकेदार बल्लेबाजी करके फॉर्म में वापसी की है।

ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा तूफानी शतक 

इंजरी से वापसी के बाद ऋतुराज गायकवाड़ बुची बाबू टूर्नामेंट खेल रहे हैं। जहां पर वो पहले मुकाबले में बुरी तरह से फेल हो गए थे। दूसरे मैच में गायकवाड़ ने धमाकेदार कमबैक किया है। बुची बाबू टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ ने 144 गेंदों में 133 रनों की पारी खेली। जिसमें 10 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। इस मुकाबले के दौरान गायकवाड़ ने 1 ओवर में ही 4 छक्के जड़ दिए थे। गायकवाड़ के इस शतक के दम पर ही महाराष्ट्र की टीम बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। गायकवाड़ अब इस फॉर्म को आगे भी बरकरार रखने का पूरा प्रयास करेंगे। 

---विज्ञापन---

सीएसके के लिए तैयारी भी कर रहे हैं गायकवाड़ 

बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलने के साथ ही साथ ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2026 की तैयारी भी कर रहे हैं। कुछ समय पहले महेंद्र सिंह धोनी भी चेन्नई में थे और उसी समय गायकवाड़ भी शहर में मौजूद थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक जहां पर टीम मैनेजमेंट के साथ मिलकर दोनों ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों को लेकर भी बड़ा फैसला किया है। चेन्नई की टीम संजू सैमसन के ट्रे़ड को लेकर भी पिछले कुछ समय से खबरों में है। गायकवाड़ फिलहाल इंडिया ए टीम में वापसी का प्रयास कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: क्रिकेट की पिच के सबसे बदनाम अंपायर पर भड़के सचिन तेंदुलकर! ऐसा तंज मारा कि जानकर हो जाओगे लोटपोट

First published on: Aug 26, 2025 04:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.