---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL ट्रेड की अफवाहों के बीच संजू सैमसन को BCCI ने भेजा खास मैसेज, फैंस के लिए आज है स्पेशल दिन

Sanju Samson Birthday Wish BCCI: संजू सैमसन IPL ट्रेड अफवाहों की वजह से काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं. बताया जा रहा है कि वो राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ सकते हैं. इसी बीच संजू के लिए आज का दिन काफी ज्यादा खास रहने वाला है. आज उनका जन्मदिन है और वो 31 साल के हो चुके हैं. इसी खास मौके पर BCCI ने सोशल मीडिया पोस्ट डाला है.

Author By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 11, 2025 12:32
Sanju Samson Birthday Wish BCCI
संजू सैमसन को BCCI ने भेजा क्या मैसेज?

BCCI Post Sanju Samson: IPL ट्रेड से जुड़ी अलग-अलग तरह की अफवाहें सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनने वाले हैं. सैमसन काफी साल से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं लेकिन अब वो CSK के लिए खेल सकते हैं. संजू सैमसन क्रिकेट जगत में इसी वजह से काफी चर्चा का विषय बने हैं और अब BCCI ने उन्हें एक खास मैसेज भेजा है. दरअसल, आज संजू सैमसन का जन्मदिन है और ये उनके फैंस के लिए खास मौका है.

आज है संजू सैमसन का जन्मदिन

संजू सैमसन का जन्म 11 नवंबर 1994 को तिरुवनंतपुरम के पास स्थित पुल्लुविला गांव में हुआ था. संजू अब 31 साल के हो चुके हैं. उनके पिता सैमसन विश्वनाथ दिल्ली पुलिस में पूर्व कांस्टेबल रहे हैं और फुटबॉल में दिल्ली का नेतृत्व भी किया था. संजू सैमसन ने दिल्ली में रहते हुए क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरू की थी. पिता के रिटायर होने के बाद संजू और उनका परिवार केरल वापस लौट गया. संजू ने वहां अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाया और वो केरल के लिए खेले. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 2015 में डेब्यू किया था.

---विज्ञापन---

BCCI ने संजू सैमसन को दी शुभकामनाएं

IPL ट्रेड की अफवाहों के बीच संजू सैमसन को BCCI ने खास मैसेज दिया. उन्होंने संजू की उपलब्धियों का जिक्र किया और जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. BCCI ने लिखा, ‘2024 के ICC मेंस टी20 वर्ल्ड कप और 2025 एशिया कप विजेता. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को हमारी ओर से जन्मदिन की शुभकामनाएं.

ये भी पढ़ें:- रोहित-विराट की तरफदारी पर भड़के गौतम गंभीर ने कसा तंज, ‘किस बात का जश्न मना रहे…’ नया विवाद शुरू!

संजू सैमसन के अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड

सैमसन ने 2015 में टीम इंडिया के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था और 2021 में उनका वनडे पदार्पण हुआ. सैमसन ने टी20 में अब तक 51 मैच खेले हैं और अपनी 43 पारियों में 995 रन बनाए. सैमसन का औसत 25.21 का रहा है और उन्होंने 141.40 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.

सैमसन ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में तीन शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं. वनडे में सैमसन ने 16 मैचों में हिस्सा लिया है और 510 रन बनाए हैं. यहां उनका औसत 56.66 का है और स्ट्राइक रेट 99.60 का रहा है. संजू ने वनडे में 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें:- CSK छोड़ राजस्थान रॉयल्स से जुड़ेंगे रवींद्र जडेजा! ये खिलाड़ी होगा धोनी का नया ‘शिष्य’, IPL का सबसे बड़ा ट्रेड तय?

First published on: Nov 11, 2025 11:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.