---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup से पहले बड़ा झटका! Dream11 के साथ खत्म हुआ टीम इंडिया का सफर, BCCI सचिव का ऐलान

Dream11 पर बैन लग गया है और ऐसे में टीम इंडिया के जर्सी स्पॉन्सर के रूप में उनका सफर खत्म होना लगभग तय था। अब BCCI के सचिव देवाजीत सैकिया ने खुद बता दिया है कि इस साझेदारी का समापन हो गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 25, 2025 11:51
Dream11, Team India, BCCI
Dream11 के साथ टीम इंडिया का सफर खत्म

Team India-Dream11 Partnership Over: ऑनलाइन गेमिंग बिल को भारत सरकार ने पास कर दिया है। इसी के चलते Dream11 बंद हो गया है। यह कंपनी टीम इंडिया के जर्सी स्पॉन्सर थे। जुलाई 2023 से ही भारतीय टीम की टी-शर्ट पर उनका नाम लिखा आ रहा था। एशिया कप अब करीब है और BCCI सचिव ने बता दिया है कि Dream11 के साथ उनका सफर खत्म हो गया है।

Dream11 के साथ टीम इंडिया का सफर खत्म

इंडिया टुडे से बात करते हुए BCCI सचिव देवाजीत सैकिया ने कहा कि टीम इंडिया के साथ Dream11 का सफर खत्म हो गया है, क्योंकि भारत सरकार द्वारा बिल पास कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘मौजूदा स्थिति को देखते हुए और यह बात ध्यान में रखते हुए कि बिल लागू हो गया है, BCCI के लिए अब Dream11 के साथ सफर जारी रखना बहुत मुश्किल होगा। इसी वजह से Dream11 के साथ हमारा संबंध खत्म हो गया और अब BCCI अगले कदम (नए स्पॉन्सर) पर ध्यान देगा।’

---विज्ञापन---

एशिया कप में बिना स्पॉन्सर खेलेगी टीम इंडिया?

एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर 2025 से होने वाली है। यह प्रतियोगिता अब बेहद करीब है और टीम इंडिया को नया स्पॉन्सर इतनी जल्द मिलना मुश्किल है। अगर BCCI किसी तरह से इसके पहले नया जर्सी स्पॉन्सर ढूंढ लेता है, तो यह बहुत बड़ी बात होगी। अगर बिना प्रायोजक के अगर टीम इंडिया खेलती है, तो ये पहला मौका नहीं होगा। 2023 के WTC फाइनल में भी टीम इंडिया के पास को स्पॉन्सर नहीं था। उस समय Byjus के साथ टीम इंडिया की डील खत्म हुई थी और उन्हें बाद में Dream11 के रूप में नया पार्टनर मिला था।

---विज्ञापन---

एशिया कप में टीम इंडिया का स्क्वाड

एशिया कप के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह

ये भी पढ़ें:- ‘वनडे क्रिकेट बंद करो…’, IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने क्यों दिया जय शाह को अनोखा सुझाव?

First published on: Aug 25, 2025 11:35 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.