---विज्ञापन---

क्रिकेट

महिला क्रिकेट टीम को 30 जून को मिल सकता है नया हेड कोच, इन 2 दिग्गजों का नाम रेस में सबसे आगे

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जल्द से जल्द मुख्य कोच का पद भरने की कोशिश में है। इस पद के लिए हाल में आवेदन मांगे गए थे। अब खबर है कि 30 जुलाई को नए कोच का ऐलान किया जा सकता है। रोमेश पोवर के इस्तीफे के बाद से भारतीय महिला क्रिकेट […]

Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Jun 29, 2023 11:32
India Women vs Australia Women INDW vs AUSW Harmanpreet Kaur Alyssa Healy
भारतीय महिला टीम। (Social Media)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जल्द से जल्द मुख्य कोच का पद भरने की कोशिश में है। इस पद के लिए हाल में आवेदन मांगे गए थे। अब खबर है कि 30 जुलाई को नए कोच का ऐलान किया जा सकता है। रोमेश पोवर के इस्तीफे के बाद से भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच का पद खाली पड़ा है। पोवार को पिछले साल दिसंबर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में शिफ्ट कर दिया गया था।

हेड कोच रेस में शामिल ये 2 नाम सबसे आगे हैं

भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच पद के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि शार्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों में अमोल मजूमदार और तुषार अरोठे शामिल हैं, जिनका 30 जून को साक्षात्कार लिया जाएगा। अरोठे पिछले समय में टीम इंडिया को कोचिंग दे चुके हैं, जबकि अमोल मजूमदार इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स और दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रीय टीम के कोच रह चुके हैं।

---विज्ञापन---

30 जून को इंटरव्यू

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ,इंग्लैंड के जॉन लुईस ने भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच के पद के लिये आवेदन दिया है, जो डरहम के पूर्व कोच रह चुके हैं। बताया जा रहा है कि अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नायक की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) मुंबई में इस पद के लिए 30 जून शुक्रवार को साक्षात्कार लेगी।

फिलहाल बिना कोच के है टीम इंडिया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस वक्त बिना कोच के है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली इस टीम ने इसी साल साउथ अफ्रीका में हुए टी20 विश्वकप में बिना कोच के खेला। रमेश पोवार के एनसीए में शिफ्ट होने के बाद ये पद खाली है। हालांकि विश्व कप के समय बीसीसीआई ने ऋषिकेश कानिटकर को महिला टीम की जिम्मेदारी दी थी।

---विज्ञापन---
First published on: Jun 29, 2023 11:32 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.