Rohit Sharma and Virat Kohli: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया हार गई है. इस हार के बाद टीम मैनेजमेंट पर बड़े सवाल खड़े होने लगे हैं. इस बीच बीसीसीआई अब साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी करने की तैयारी कर रही है. जहां पर टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा को बोर्ड बड़ा झटका देने की तैयारी में है. हालांकि रवींद्र जडेजा इस बड़े झटके से बच सकते हैं. बीसीसीआई इस बड़े ऐलान को करने में समय ले रहा है.
रोहित शर्मा और विराट कोहली को लग सकता है झटका
एएनआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा और विराट कोहली को बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड ए+ से बाहर कर सकती है. दरअसल बीसीसीआई कम से कम 2 फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी को ही इस श्रेणी में रखना चाहती है. हिटमैन के साथ ही साथ किंग भी अब टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में वो टीम इंडिया के लिए सिर्फ टी20 फॉर्मेट में ही खेलते हुए नजर आते हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई जल्द ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर सकती है. हालांकि रोहित शर्मा और विराट कोहली को किस ग्रेड में रखा जाएगा. ये फिलहाल फैंस का सबसे बड़ा सवाल बन गया है. हिटमैन और किंग का हालांकि वनडे में अच्छा प्रदर्शन रहा है.
Breaking ::;
— vipul kashyap (@kashyapvipul) January 20, 2026
BCCI will introduce a new central contract soon, Grade A+ will be excluded from now onwards, Virat and Rohit are likely to shift in Grade B @BCCI @ImRo45 @imVkohli
खबर अपडेट हो रही है…










