BCCI Bank Balance: बीसीसीआई दुनिया का सबसे बड़ा और अमीर क्रिकेट बोर्ड माना जाता है। दशकों पहले भारत के क्रिकेट बोर्ड की हालत कुछ खास नहीं थी लेकिन समय के साथ क्रिकेट का स्तर बेहतर हुआ और टीम इंडिया में मजबूती आई। इसी के साथ BCCI भी क्रिकेट का सुपर पावर बन गया। बीसीसीआई की कुल कमाई सभी जानना पसंद करेंगे। बता दें कि 5 सालों में उनपर पैसों की खूब बारिश हुई है और आंकड़ा जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
BCCI का कितना है बैंक बैलेंस?
बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया के बैंक बैलेंस के बारे में क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि BCCI के पास 2019 में 6,059 करोड़ रूपये थे। 5 सालों में चीजें बदली है और 2024 तक उनका बैंक बैलेंस 20,686 करोड़ रूपये हो गया। 2019 से 2024 के बीच BCCI ने 14,627 करोड़ रूपये की कमाई की है, जो साफ तौर पर एक बड़ी बात है। बीसीसीआई की कमाई ये साबित करने के लिए पर्याप्त है कि उन्हें क्यों क्रिकेट जगत का सबसे अमीर बोर्ड कहा जाता है। बता दें कि इस बोर्ड ने 2023-24 फाइनेंसियल ईयर में 3,150 करोड़ रूपये का इनकम टैक्स भरा है, जो अपने आप में काफी बड़ी बात है।
🚨BCCI REVENUE REPORT🚨
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 6, 2025
Since 2019, the bank balance of BCCI has increased from INR 6,059 crores to INR 20,686 crores in 2024.
That's an increase of INR 14,627 crores in 5 years 😱
🤑🤑 pic.twitter.com/UUkw5Rl7NF
BCCI को कहां से होती है कमाई?
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में BCCI की ऑडिट स्टेटमेंट में दी गई जानकारी के बारे में बताया। उन्हें अन्य देशों में टूर और टूर्नामेंट से उन्हें करोड़ों का फायदा होता है। इसके अलावा BCCI अपने पैसों को कम रिस्क पर इन्वेस्ट भी करता है और IPL से उन्हें काफी पैसा मिलता है। इसके अलावा ब्रांड स्पॉन्सरशिप और टीवी डील भी कमाई का बड़ा जरिया है। IPL समेत भारतीय क्रिकेट का कद समय के साथ बढ़ता जा रहा है और ऐसे में आने वाले सालों में BCCI का बैंक बैलेंस इससे भी कई गुना ज्यादा हो सकता है। Dream11 ने टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सरशिप वापस ले ली है और अब भारत का क्रिकेट बोर्ड इससे भी बेहतर डील की तलाश कर रहा है। ऐसे में उनकी कमाई में और सुधार होने वाला है।
ये भी पढ़ें:- क्या एशिया कप 2025 के बाद सूर्यकुमार यादव की जाएगी कप्तानी? सामने आया इस खिलाड़ी का नाम