---विज्ञापन---

क्रिकेट

ODI वर्ल्ड कप 2025 के लिए महिला क्रिकेट टीम का ऐलान, शेफाली वर्मा हुईं नजरअंदाज, इन युवा प्लेयर्स को मिला चांस

ODI Womens WC 2025: महिला वनडे विश्व कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। शेफाली वर्मा को स्क्वॉड में जगह नहीं दी गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shubham Mishra Updated: Aug 19, 2025 16:48
Indian Womens Cricket Team

ODI Womens WC 2025: भारत की सरजमीं पर होने वाले महिला वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। हरमनप्रीत कौर को टीम की कमान सौंपी गई है, तो स्मृति मंधाना उपकप्तान के रोल में नजर आएंगी। विकेटकीपर के तौर पर ऋचा घोष पर भरोसा दिखाया गया है।

दिसंबर में वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू करने वालीं प्रतिका रावल को भी स्क्वॉड में जगह दी गई है। इसके साथ ही अमनजोत कौर को भी शामिल किया गया है। हालांकि, शेफाली वर्मा को सिलेक्टर्स ने ड्रॉप करते हुए हर किसी को चौंका डाला है।

---विज्ञापन---

वर्ल्ड कप के लिए टीम का हुआ ऐलान

महिला वनडे विश्व कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। शेफाली वर्मा सिलेक्टर्स का भरोसा जीतने में नाकाम रही हैं और उन्हें स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। ओपनर के तौर पर प्रतिका रावल को टीम में चुना गया है, जो स्मृति मंधाना का साथ निभाती हुई नजर आएंगी।

---विज्ञापन---

प्रतिका ने अब तक खेले 14 मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह 54 की औसत से 703 रन ठोक चुकी हैं। यही कारण है कि प्रतिका को सिलेक्टर्स ने तरजीह दी है। हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स को टीम में जगह दी गई है। विकेटकीपर के तौर पर ऋचा घोष पहली पसंद होंगी, जबकि बैकअप के तौर पर यास्तिका भाटिया को रखा गया है।

ऐसा होगा गेंदबाजी अटैक

गेंदबाजी में सिलेक्टर्स ने फास्ट बॉलिंग की कमान रेणुका सिंह ठाकुर के हाथों में सौंपी है। अरुंधति रेड्डी को भी टीम में जगह दी गई है। स्पिनर के तौर पर राधा यादव और स्नेह राणा पर सिलेक्टर्स ने भरोसा दिखाया है। भारतीय टीम की ओर से सिर्फ 8 वनडे मैच खेलने वालीं श्री चरणी को भी स्क्वॉड में जगह दी गई है। दीप्ति शर्मा बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाती हुई नजर आएंगी।

वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम

हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष, क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा।

First published on: Aug 19, 2025 04:33 PM

संबंधित खबरें