---विज्ञापन---

क्रिकेट

ICC से मिले झटके के बाद अब क्या करेगा बांग्लादेश? T20 World Cup में खेलने पर आया BCB चीफ का बयान

Aminul Islam Comment On T20 World Cup Participation: आईसीसी के इनकार के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड मुश्किल में फंस गया है, अब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से थोड़ा वक्त मांगा है, ताकि वो अपने देश की सरकार से बातचीत कर पाए.

Author Edited By : Shariqul Hoda
Updated: Jan 22, 2026 13:57
ICC and Bangladesh

Bangladesh Cricket Board On T20 World Cup Participation: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ‘चमत्कार’ की उम्मीद कर रहे हैं. ऐसा तब हो रहा है जब आईसीसी ने उनके टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैचों को भारत से बाहर ट्रांसफर करने की गुजारिश को नामंजूर कर दिया. बीसीबी को बुधवार 21 जनवरी को टूर्नामेंट में पार्टिसिपेशन पर फैसला लेने के लिए 24 घंटे की डेडलाइन दी गई थी.

बांग्लादेश ने मांगा वक्त

अगर बांग्लादेश ने भारत नहीं जाने के अपने रुख पर कायम रहने का फैसला लिया, तो उन्हें ऐसे स्ट्रॉन्ग चांसेज हैं कि उनकी जगह स्कॉटलैंड को टी-20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका दे दिया जाएगा. ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये अमीनुल ही थे जिन्होंने मौजूदा टेंशन के बारे में बांग्लादेश सरकार से बातचीत करने के लिए ज्यादा वक्त मांगा था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: फिफ्टी लगाए बिना ही T20 रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया सूर्यकुमार यादव का नाम, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बने

‘सरकार से बातचीत के बाद लेंगे फैसला’

अमिनुल ने कहा, ‘मैंने ICC बोर्ड से आखिरी बार अपनी सरकार से बात करने के लिए वक्त मांगा, उन्होंने कहा कि ये एक वैलिड प्वॉइंट है, और मुझे 24 या 48 घंटे का वक्त दिया कि मैं उन्हें वापस जानकारी दे सकूं. मैं सरकार पर दबाव नहीं डालना चाहता. हमें पता है कि भारत हमारे लिए सेफ नहीं है. हम इस स्थिति में बने हुए हैं कि हम श्रीलंका में खेलना चाहते हैं. मैं जानता हूं कि आईसीसी ने हमें मना कर दिया लेकिन हम सरकार से एक बार और बात करेंगे. मैं ICC को सरकार की फीडबैक के बारे में इंफॉर्म करूंगा.’

---विज्ञापन---

‘चमत्कार’ की उम्मीद

अमिनुल ने कहा कि बीसीबी अपनी वर्ल्ड कप भागीदारी के मामले में एक ‘चमत्कार’ की उम्मीद कर रहा है और उन्होंने ये भी बताया कि खिलाड़ी टूर्नामेंट में खेलना चाहते हैं, लेकिन आखिरी फैसला सरकार के हाथ में होगा. उन्होंने कहा, मैं आईसीसी से एक चमत्कार की उम्मीद कर रहा हूं. वर्ल्ड कप में कौन खेलना नहीं चाहता?’

‘वर्ल्ड कप खेलने का मन है’

अमिनुल ने आगे कहा, ‘बांग्लादेश के खिलाड़ी वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. बांग्लादेश की सरकार चाहती है कि बांग्लादेश वर्ल्ड कप खेले. लेकिन हमें नहीं लगता कि हमारे खिलाड़ियों के लिए भारत सेफ है. एक सरकार सिर्फ खिलाड़ियों के बारे में नहीं सोचती, बल्कि फैसला लेते समय सब कुछ ध्यान में रखती है.’

आईसीसी का अब तक का स्टैंड

पहले आईसीसी ने कहा था कि वर्ल्ड कप मैच तय शेड्यूल के हिसाब से ही आयोजित होंगे क्योंकि भारत में किसी भी टूर्नामेंट वेन्यू पर बांग्लादेश के खिलाड़ियों, अधिकारियों या स्टाफ की सुरक्षा के लिए कोई खतरा नहीं था. ये फैसला आईसीसी बोर्ड की एक वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई बैठक में लिया गया, जो हालात पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी जब बीसीबी ने चिंता जताई और वेन्यू बदलने की गुजारिश की. आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘आईसीसी बोर्ड ने ध्यान दिया कि मौजूदा हालात में मैचों को ट्रांसफर करना आईसीसी इवेंट्स की गरिमा को खतरे में डाल सकता है और एक ग्लोबल गवर्निंग बॉडी के तौर पर ऑर्गेनाइजेशन की निष्पक्षता को कमजोर कर सकता है.’

First published on: Jan 22, 2026 01:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.