Babar Azam Big Bash League: बिग बैश लीग में मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की टीम एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरीं. रिजवान तो बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा, लेकिन बाबर आजम अपनी आतिशी पारी से महफिल लूट ले गए. बाबर के बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकली, जिसके दम पर सिडनी सिक्सर्स की टीम 6 विकेट से बाजी मारने में सफल रही. बाबर 58 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाकर लौटे. हालांकि,रिजवान सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने.
बाबर आजम ने दिलाई जीत
मेलबर्न रेनेगेड्स से मिले 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत दमदार रही. डेनियल ह्यूजेस और बाबर आजम की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए मिलकर 46 रन जोड़े. ह्यूजेस 23 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद जोश फिलिप 16 रन बनाकर चलते बने. वहीं, कप्तान मोइजेस हेनरिक्स अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और 18 गेंदों में 23 रन बनाकर चलते बने.
हालांकि, बाबर ने एक छोर संभाले रखा और स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाते रहे. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बिग बैश लीग में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. बाबर को दूसरे छोर से जोएल डेविस का अच्छा साथ मिला और उन्होंने 15 गेंदों में नाबाद 34 रन ठोके.
ये भी पढ़ें: 11 चौके, 5 सिक्स… T20 WC 2026 से पहले मिचेल मार्श ने मचाया बल्ले से कोहराम, ठोका तूफानी शतक
रिजवान हुए फ्लॉप
हालांकि, मोहम्मद रिजवान बल्ले से इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. रिजवान 10 गेंदों का सामना करने के बाद 6 रन ही बना सके. हालांकि, मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से जोश ब्राउन ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में 43 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. वहीं, हसन खान ने 29 गेंदों में 39 रन जड़े, जिसके दम पर टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 164 रन बनाने में सफल रही. सिडनी की यह पांचवें मैच में दूसरी जीत है, जबकि मेलबर्न को तीसरी हार का मुंह देखना पड़ा है.










