Shoaib Akhtar vs Babar Azam: एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान हुआ तो उसमें स्टार खिलाड़ी बाबर आजम को जगह नहीं दी है। बाबर का अब टी20 टीम से पत्ता कट गया है। जिसके कारण ही अब घरेलू स्तर पर वो खेलते हुए नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान में बहुत ज्यादा बाढ़ आई है। बाढ़ राहत के लिए पेशावर में एक दोस्ताना मैच आयोजित हुआ। जहां पर बाबर ने पहले शोएब अख्तर के ओवर में जमकर पिटाई कर दी। उसके बाद वो सईद अजमल का शिकार बन गए।
शोएब अख्तर के खिलाफ चमके बाबर आजम
पेशावर के इमरान खान स्टेडियम में पाकिस्तानी लीजेंड्स इलेवन के खिलाफ पेशावर जाल्मी की टीम दोस्ताना मैच खेलने उतरे। जहां पर वकार यूनुस ने बाबर के खिलाफ टाइट ओवर डाला। जिसके बाद अगला ओवर लेकर आए शोएब अख्तर के खिलाफ बाबर आक्रामक अंदाज में खेलते हुए नजर आए। अख्तर के ओवर में बाबर ने पहले गगनचुंबी छक्का जड़ा। जिसके बाद इसी ओवर में 2 चौके भी जड़ दिए। अख्तर इस मुकाबले में बेहद महंगे साबित हुए। वहीं बाबर आजम ने 23 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली। बाबर की टीम ने मुकाबले में अच्छा खेल दिखाया।
Babar Azam clean bowled by Saeed Ajmal. Once a Jadugar Always a Jadugar!!#BabarAzam𓃵 #raviriver #AFGvsPAK #LahoreFlood #FloodAlert #PAKvsAFG #FloodsInPakistan #cricketlovers554
— Cricket Lovers (@Criclovers554) August 30, 2025
pic.twitter.com/jxBCx1oXsq
सईद अजमल का शिकार बने बाबर
स्टार खिलाड़ी सईद अजमल भी इस मुकाबले में खेलने उतरे थे। अजमल के ओवर में पहले बाबर ने शानदार छक्का जड़ा। हालांकि अगली ही गेंद पर वो क्लीन बोल्ड हो गए। पाकिस्तानी लीजेंड्स और बाबर आजम को देखने के लिए फैंस का जमावड़ा लगा। फिलहाल बाबर आजम का बल्ला लंबे समय से खामोश है। आखिरी शतक बाबर ने साल 2023 में जड़ा था। पिछले 2 सालों से बाबर बड़ा स्कोर बनाने का प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल तो उनकी टेस्ट टीम में भी जगह पर खतरा मंडरा रहा है।
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 से पहले रोहित-गिल समेत 7 स्टार खिलाड़ियों का होगा टेस्ट, फेल हुए तो लग सकता है बड़ा झटका