Shubman Gill AUS vs IND: पर्थ के बाद एडिलेड में भी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा. इस हार के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज भी गंवा दी है. टीम के गेंदबाज 265 रनों के लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रहे. कंगारू टीम ने दूसरे वनडे को 2 विकेट से अपने नाम किया.
बतौर कप्तान पहली ही वनडे सीरीज गिल ने गंवा दी है. हार के बाद कैप्टन टीम की फील्डिंग से खासतौर पर काफी खफा नजर आए. उन्होंने हार के लिए फील्डर्स को जिम्मेदार ठहराया. वहीं, गिल ने रोहित शर्मा की पारी की जमकर तारीफ भी की है.
हार पर क्या बोले कप्तान गिल?
शुभमन गिल ने दूसरे वनडे में मिली हार के बाद कहा, “हमने बोर्ड पर पर्याप्त रन लगाए थे. ऐसे टारगेट का बचाव करना तब आसान नहीं होता है जब आप हाथ आए कई मौकों को गंवा देते हैं. पहले मैच में बारिश की वजह से टॉस काफी महत्वपूर्ण था. हालांकि, इस मुकाबले में टॉस की भूमिका कुछ खास नहीं थी, क्योंकि दोनों ही टीमों ने लगभग 50-50 ओवर खेले. शुरुआत में विकेट थोड़ी बहुत हरकत कर रही थी. मगर 15 से 20 ओवर के बाद पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो गई थी.”
ये भी पढ़ें: Virat Kohli के इशारे से मिले रिटायरमेंट के संकेत? वायरल वीडियो ने मचाई खलबली, फैन्स बोले- थैंक्यू विराट
भारतीय फील्डिंग इस मुकाबले में काफी साधारण रही और इंडियन प्लेयर्स ने कई आसान कैच टपकाए, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा.
रोहित की जमकर की तारीफ
रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए गिल ने कहा, “इतने लंबे समय बाद वापसी करते हुए प्रतिस्पर्थी क्रिकेट खेलना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है. हालांकि, शुरुआत में बैटिंग करना काफी चैलेंजिंग था. बहुत ही अच्छा लगा जिस तरह से रोहित ने बल्लेबाजी की. उन्होंने शुरुआत में कमाल की लड़ाई लड़ी. मेरे हिसाब से वह काफी बड़ी पारी खेलने से बस चूक गए.”
रोहित ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 97 गेंदों का सामना करते हुए 73 रनों की दमदार पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान हिटमैन ने 7 चौके और 2 सिक्स जमाए. वहीं, श्रेयस अय्यर ने भी मुश्किल हालातों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 61 रन ठोके.