---विज्ञापन---

क्रिकेट

AUS vs IND: सिडनी में कीजिए ‘द हिटमैन शो’ की तैयारी! रोहित मचाएंगे तीसरे वनडे में तबाही, आंकड़े दे रहे गवाही

Rohit Sydney Record: रोहित शर्मा को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेलना काफी रास आता है. हिटमैन का रिकॉर्ड इस मैदान पर कमाल का रहा है. रोहित पांच मैचों में दो फिफ्टी और एक शतक जमा चुके हैं. हालांकि, एडिलेड में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने अपने खेल के मुताबिक काफी धीमी पारी खेली थी.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Oct 24, 2025 22:12
Rohit Sharma

Rohit Sharma Sydney Record: पर्थ में ना सही एडिलेड में रोहित शर्मा अपने रंग में लौट चुके हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने 97 गेंदों में 73 रनों की दमदार पारी खेली. मगर हिटमैन का असली शो तो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दिखेगा. यह बात हम यूं ही नहीं कह रहे, बल्कि खुद रोहित के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं. रोहित को यह मैदान खूब रास आता है और उन्हें यहां पर रन बनाना बेहद पसंद है. रोहित ने इस ग्राउंड पर खेली पांच पारियों में दो अर्धशतक और एक शतक जमाया है.

रोहित का रिकॉर्ड दमदार

रोहित शर्मा को सिडनी में खेलना खूब रास आता है. इस ग्राउंड पर हिटमैन ने अब तक कुल 5 मैच खेले हैं. इस दौरान विराट ने 66 की औसत से खेलते हुए 333 रन ठोके हैं. कोहली सिडनी में दो फिफ्टी और एक शतक भी लगा चुके हैं. सिडनी में खेली आखिरी पारी में हिटमैन ने 133 रन ठोके थे.

---विज्ञापन---

वहीं, लास्ट दो इनिंग में हिटमैन ने सिडनी में कुल 232 रन ठोके हैं. पिछली चार पारियों में रोहित इस ग्राउंड पर दो फिफ्टी और एक सेंचुरी जमा चुके हैं. भारतीय टीम और खुद रोहित अपने इसी दमदार रिकॉर्ड को तीसरे वनडे में भी बरकरार रखना चाहेंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: AUS vs IND: तीसरे वनडे को लेकर सामने आए 3 बड़े अपडेट, कोहली-रोहित खेलेंगे अपना आखिरी मुकाबला?

एडिलेड में खेली थी धीमी पारी

एडिलेड में रोहित शर्मा ने काफी धीमी पारी खेली थी. हिटमैन को आमतौर पर शुरुआती ओवरों में तेजी से रन बटोरने के लिए जाना जाता है. हालांकि, दूसरे वनडे में रोहित काफी संभलकर खेलते हुए नजर आए थे. शुरुआती 28 गेंदों में रोहित सिर्फ 8 रन ही बना सके थे. वहीं, उन्होंने साल 2014 के बाद अपने वनडे करियर का सबसे धीमा अर्धशतक जमाया था.

रोहित ने 73 रनों की अपनी पारी में कुल 7 चौके और 2 सिक्स जमाए थे. इस इनिंग के दौरान रोहित का स्ट्राइक रेट सिर्फ 75.26 का रहा था. 17 रनों के स्कोर पर 2 विकेट खोकर मुश्किल में नजर आ रही टीम इंडिया की पारी को रोहित ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर संभाला और तीसरे विकेट के लिए 118 रन जोड़े थे.

First published on: Oct 24, 2025 10:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.