---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup 2025: 4 खिलाड़ी लेकिन जगह सिर्फ 1… मुश्किल में फंसी अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति 

Asia Cup 2025: टीम इंडिया में 1-1 जगह के लिए 4-4 खिलाड़ी अपना दावा ठोक रहे हैं। ऐसे में अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Aditya Updated: Aug 18, 2025 14:50
BCCI
BCCI

Asia Cup 2025: एसीसी एशिया कप 2025 के लिए 19 अगस्त को टीम इंडिया का सिलेक्शन होना है। उससे सोशल चयन को लेकर कई खबरें सोशल मीडिया पर चल रही है। आईपीएल 2025 में कई खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसके कारण ही चयनकर्ताओं के सामने 15 सदस्यीय टीम चुनने में समस्या आ रही है। 1-1 जगह के लिए 4-4 खिलाड़ी अपना दावा ठोक रहे हैं। ऐसे में अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। 

4 खिलाड़ियों में से किसी एक को मिलेगा मौका 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, रियान पराग और वाशिंगटन सुंदर में से किसी 1 को ही 15 सदस्यीय टीम में मौका मिलेगा। श्रेयस अय्यर ने जहां आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन करके अपना दावा मजबूत किया है, तो वहीं रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर पहले से ही टीम का हिस्सा हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दोनों खेलते हुए नजर आ रहे थे। वहीं रियान पराग भी इंजरी के कारण ही टीम इंडिया से बाहर हुए थे। ऐसे में चयनकर्ताओं के सामने बड़ी परेशानी ये है कि इनमें से किस खिलाड़ी को वो टीम में जगह दें और किस बाहर रखें? 

---विज्ञापन---

लगभग 2 सालों के बाद कमबैक करेंगे अय्यर 

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल मैच 3 दिसंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी। अय्यर उसके बाद अब टीम में वापसी कर सकते हैं। आईपीएल 2025 में बतौर कप्तान उन्होंने अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। वहीं बल्ले के साथ भी मिडिल ऑर्डर में तहलका मचाया था। वहीं बात करें रिंकू सिंह की तो इंग्लिश टीम के खिलाफ फेल हो गए थे। उसके बाद उनका आईपीएल 2025 में प्रदर्शन औसत ही रहा था। ऐसे में वाशिंगटन सुंदर ही अय्यर को टक्कर दे सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Asia cup 2025: BCCI तोड़ सकती है अपनी परंपरा, टीम के ऐलान से पहले आई हैरान करने वाली अपडेट

First published on: Aug 18, 2025 12:53 PM

संबंधित खबरें