Asia Cup 2025: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के बाद से कोई भी मुकाबला नहीं खेला गया है। जिसके कारण ही अपने स्टार खिलाड़ियों को फैंस दोबारा मैदान पर देखने को बेताब हैं। 9 सितंबर से एशिया कप 2025 खेला जाएगा। जब 1 महीने के लंबे अंतराल के बाद टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी। लंबे टूर्नामेंट से पहले रोहित शर्मा -शुभमन गिल समेत 7 स्टार खिलाड़ियों का 30 अगस्त को एनसीए में टेस्ट होने वाला है। इस फिटनेस टेस्ट में फेल होने वाले खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगा सकता है।
रोहित-गिल समेत स्टार खिलाड़ियों का है टेस्ट
एशिया कप 2025 से पहले एनसीए में स्टार खिलाड़ियों के फिटनेस टेस्ट होने है। जिसमें 30 अगस्त को वनडे कप्तान रोहित शर्मा, टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर और यशस्वी जायसवाल शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों को यो-यो टेस्ट के साथ ब्रूनो टेस्ट भी देना है। जो खिलाड़ी इन दोनों टेस्ट में फेल हो जाएंगे। उनके लिए टीम इंडिया में खेलना बहुत मुश्किल हो जाएगा। बीसीसीआई फिलहाल फिटनेस को लेकर बहुत ज्यादा सजग है। नया भारतीय टीम मैनेजमेंट फिटनेस को लेकर पहले से भी ज्यादा सीरियस नजर आ रहा है।
🚨 FITNESS TEST OF INDIAN CRICKETERS 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 30, 2025
Rohit, Gill, Bumrah, Washington Sundar, Jaiswal, Siraj, Thakur set to undergo fitness Test Today. [Devendra Pandey from Express Sports] pic.twitter.com/LXmfT7uZcg
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भी हो रहा है टेस्ट
वनडे कप्तान रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर और यशस्वी जायसवाल एशिया कप 2025 की टीम का हिस्सा नहीं है, लेकिन उसके बाद भी इन खिलाड़ियो का फिटनेस टेस्ट हो रहा है। दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में इन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। जिसके कारण ही मैनेजमेंट इन खिलाड़ियों को पहले से ही तैयार करना चाहता है। आने वाले समय में अन्य खिलाड़ियों को भी फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा।
ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2025: दूसरी पारी में भी चमके RCB के कप्तान रजत पाटीदार, शतक के बाद ठोका धमाकेदार अर्धशतक