---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘No Handshake’ से लेकर रेफरी विवाद तक… Asia Cup में क्या है पाकिस्तान से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी की Full Timeline?

Full Timeline No Handshake Controversy: पाकिस्तान ने नो हैंडशेक विवाद के बाद यूएई के खिलाफ नहीं खेलने की धमकी दी थी. हालांकि, आईसीसी से बात के बाद PCB ने अपने खिलाड़ियों को खेलने से लिए भेज दिया है. आइए जानते हैं कि विवाद कहां से शुरू हुआ और अभी की स्थिति किस तरह की है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 17, 2025 19:38
No Handshake Controversy
नो हैंडशेक विवाद की टाइमलाइन

Timeline Pakistan No Handshake Controversy: पाकिस्तान का एशिया कप में आज यूएई के खिलाफ मैच होने वाला है. इसके पहले खबरें सामने आ रही हैं कि पाक टीम ये मैच नहीं खेलेगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें होटल में ही रहने का निर्देश दिया. पाक टीम का ये फैसला सभी को हैरान कर गया लेकिन अब खिलाड़ी स्टेडियम के लिए निकल चुके हैं। PCB ने अपने खिलाड़ियों को खेलने से रोकने का फैसला क्यों किया था? सभी के मन में ये सवाल है. इसके सिर्फ एक नहीं, बल्कि कई अलग-अलग कारण हैं.

1) 14 सितंबर 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराया

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर 2025 को मैच हुआ. पाकिस्तान ने 128 रनों का लक्ष्य दिया और भारतीय टीम ने आसानी से इसका पीछा कर लिया. 15.5 ओवरों में उन्होंने 7 विकेट से जीत अपने नाम कर लिया. पूरे मैच में टीम इंडिया ने डॉमिनेट किया.

---विज्ञापन---

2) 14 सितंबर 2025: भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया पाक टीम से हाथ

सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर जीत अपने नाम कर ली और वो तुरंत ही शिवम दुबे के साथ मैदान के बाहर ड्रेसिंग रूम में चले गए. पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर थे और वो हाथ मिलाने का इंतजार कर रहे थे लेकिन भारतीय खिलाड़ी बाहर नहीं आए.

3) 14 सितंबर 2025: मैच प्रेजेंटेशन में नहीं आए सलमान अली आगा

भारतीय टीम द्वारा हाथ नहीं मिलाए जाने के बाद पाकिस्तान ने भी अपना विरोध दिखाया. कप्तान सलमान अली आगा मैच के बाद इंटरव्यू के लिए नहीं आए. उनकी जगह पाक के हेड कोच माइक हैसन आए और वो भारतीय टीम द्वारा हाथ नहीं मिलाए जाने को लेकर निराश थे.

---विज्ञापन---

4) 15 सितंबर 2025: पाकिस्तान ने मैच रेफरी के खिलाफ की शिकायत

खबर सामने आई कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पाक कप्तान सलमान अली आगा को भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ नहीं मिलाने का निर्देश दिया था. PCB को ये चीज पसंद नहीं आई और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट ऑपरेशन के डायरेक्टर उस्मान वाहला को हटा दिया. इसके बाद उन्होंने एंडी के खिलाफ ICC को शिकायत की और उन्हें एशिया कप से हटाने की मांग कर दी. पाकिस्तान ने धमकी दी थी कि ऐसा नहीं हुआ, तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: कौन हैं जिम्बाब्वे के एंडी पाइक्रॉफ्ट? पहले भी 2 पाकिस्तानी खिलाड़ियों का करियर कर चुके हैं बर्बाद

5) 16 सितंबर 2025: ICC ने PCB की मांग को ठुकराया

आईसीसी ने पाकिस्तान की मांग को इनकार कर दिया और बताया कि ACC के निर्देश पर ही एंडी पाइक्रॉफ्ट ने कदम उठाया था. इसी वजह से उन्हें हटाया नहीं जाएगा. बाद में ICC ने क्लियर कर दिया कि पाइक्रॉफ्ट पाकिस्तान के मैचों में रेफरी नहीं होंगे. हालांकि, यूएई के खिलाफ मुकाबले में एंडी ही रेफरी रहेंगे और आगे के मैचों में बदलाव किया जाएगा.

6) 17 सितंबर 2025: पाकिस्तान ने खेलने से किया था इंकार

एशिया कप में 17 सितंबर 2025 यानी आज पाकिस्तान और यूएई का मैच होने वाला था. इस मैच में एंडी पाइक्रॉफ्ट ही मैच रेफरी थे. शायद इसी के चलते पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ खेलने से मना कर दिया. PCB ने अपने खिलाड़ियों को होटल में ही रहने का निर्देश दिया. हालांकि, कुछ समय बाद पाकिस्तान और आईसीसी की बातचीत हुई. इसी के चलते अब पाकिस्तान के खिलाड़ी बस में बैठ गए हैं और वो मैच के लिए रवाना हो रहे हैं. एक घंटा देरी से मैच शुरू हो सकता है.

ये भी पढ़ें:- PAK vs UAE Asia Cup 2025 LIVE Score: ICC ने ठुकराई पाकिस्तान की मांग, एंडी पायक्रॉफ्ट ही होंगे मैच रेफरी

First published on: Sep 17, 2025 07:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.