IND vs PAK: एसीसी एशिया कप 2025 के ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान की टीम ने सुपर 4 में जगह बनाई है. जहां पर दोनों टीमों के बीच 21 सितंबर को एक और मुकाबला खेला जाएगा. पिछले मुकाबले से शुरू हुआ नो हैंडशेक विवाद अब रविवार को होने वाले मुकाबले में भी हो सकती है. भारतीय टीम जहां पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाने को तैयार नहीं है, वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी इसको लेकर बड़ा ऐलान कर चुकी है. पाकिस्तान के खिलाड़ी भी अब हाथ नहीं मिलाएंगे.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला
सितंबर 14 को हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने जब पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया तो पीसीबी इससे बेहद नाराज हो गया था. सुपर 4 के मुकाबले से पहले इसी कारण पीसीबी ने बड़ा फैसला किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाड़ी भी टीम इंडिया से हाथ नहीं मिलाएंगे। सलमान अली आगा की टीम बॉयकॉट की धमकी देकर 1 घंटे लेट यूएई के खिलाफ मुकाबला खेलने उतर गई. जहां पर दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर भी देखने को मिली. मुकाबले में आखिरकार पाकिस्तान की टीम ने 41 रनों से जीत दर्ज की और सुपर 4 में जगह बनाई.

ये भी पढ़ें: PAK vs UAE: इस वजह से घुटनों पर आया PCB, अगर Asia Cup 2025 का बॉयकॉट करता तो होता इतने करोड़ का नुकसान
पीसीबी की हुई एक और हार!
एसीसी और पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी का ये फैसला बेहद चौंकाने वाला है. टीम इंडिया ने पहले ही हाथ ना मिलाने का फैसला कर लिया था, ऐसे में उसके बाद ये फैसला सिर्फ सम्मान बचाने की एक जुगत ही नजर आ रहा है. टीम इंडिया के फैसले से इसे सहमति ही कहा जाएगा. फिलहाल तो रिपोर्ट्स आ रही हैं कि भारतीय टीम ट्रॉफी जीतने के बाद एसीसी चेयरमैन मोहसिन नकवी के हाथों से खिताब भी लेने को तैयार नहीं है. ऐसे में अब पाकिस्तान का हाथ ना मिलाने का फैसला उनकी एक और हार ही नजर आती है.
ये भी पढ़ें: भारतीय दिग्गज ने पाकिस्तान की ‘बॉयकॉट’ धमकी को बताया बचकानी हरकत, पूछा क्यों नहीं दिखाई हिम्मत?