Asia Cup 2025, R Ashwin Picks Team India Playing 11: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मेन इन ब्लू आज यानी 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करने जा रही है. यह मुकाबला दुबई के मैदान पर होगा. मैच से पहले सबसे बड़ा सवाल ये है कि कप्तान सूर्या किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगे. मतलब प्लेइंग 11 कैसी होगी? इस सवाल के बीच भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर वह XI बता दी है, जिसे वह UAE के खिलाफ पहले मैच में उतारना चाहते हैं. उनकी प्लेइंग 11 में वो खिलाड़ी शामिल नहीं है, जो इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रहा है.
यूएई के खिलाफ होने वाले मैच के लिए आर अश्विन ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 के चुनाव के दौरान कहा ओपनिंग जोड़ी शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की होगी, क्योंकि यह कॉम्बिनेशन किसी भी गेंदबाज के लिए सिरदर्द साबित होगा. अश्विन मानते हैं कि अभिषेक शर्मा एक छोर तूफानी अंदाज दिखाएंगे, जबकि शुभमन गिल टीम को मजबूत करने वाला आधार बन सकते हैं.
Before we take on the World again, let's conquer Asia 💪
— BCCI (@BCCI) September 10, 2025
India's campaign starts today and we are absolutely ready to defend our crown 🏆#TeamIndia | #AsiaCup2025 pic.twitter.com/LfvfwzdjeM
मिडिल ऑर्डर में इन्हें दी जगह
अश्विन ने गिल को रन मशीन करार दिया और कहा ‘शुभमन गिल को पता है कि उन्हें रन बनाने हैं. वह चाहे थोड़ा कम स्ट्राइक रेट से खेले, लेकिन लंबे रन ठोकेंगे. उनके पास 55 गेंदों में शतक ठोकने की काबिलियत है.’ अश्विन ने तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमश सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को रखा है. उनके मुताबिक, सूर्या का अनुभव और तिलक की निडर बल्लेबाजी भारत की रीढ़ साबित हो सकती है.
संजू की जगह जितेश को मौका क्यों दिया?
आर अश्विन ने संजू सैमसन को बाहर रखा है. इसके पीछे की वजह भी बताई. अश्विन मानते हैं कि ओपनिंग में संजू की जगह नहीं बनती, जबकि बतौर फिनिशर वो फिट नहीं बैठते. इसलिए विकेटकीपर-फिनिशर के लिए उन्होंने संजू से पहले जितेश शर्मा को मौका दिया है. अश्विन का मानना है कि मिडिल ऑर्डर में जितेश की विस्फोटक बल्लेबाजी टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित होगी.
गेंदबाजी के 6 विकल्प शामिल
आर अश्विन ने अक्षर, वरुण, कुलदीप के तौर पर 3 स्पिनर रखे हैं, जबकि तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को चुना है. मतलब गेंदबाजी के कुल 6 विकल्प हैं.उन्होंने नंबर 6 पर नंबर हार्दिक पांड्या को जगह दी है, जो गेंद और बल्ले दोनों से मैच का रुख पलट सकते हैं. 7वें पर अक्षर पटेल हैं, जो गेंद और बल्ले से जरूरत पड़ने पर काम आ सकते हैं. 8वें पर वरुण चक्रवर्ती का नाम है. नंबर 9 पर कुलदीप यादव, 10 पर अर्शदीप सिंह और 11वें नंबर पर बुमराह का नाम है.
एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ अश्विन ने चुनी भारत की प्लेइंग 11
‘शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: UAE के इस खिलाड़ी से रहना होगा सावधान! T20I में गिल-अभिषेक से ज्यादा लगा चुका है शतक
5 बार काटा, पानी की तरह बहा खून, Rinku Singh के हाथ का मांस खा गया था ये जानवर










