Asia Cup 2025, IND vs PAK: सितंबर 21 को भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर से आमने-सामने आने वाली है. नो हैंडशेक कंट्रोवर्सी के बाद इस मुकाबले पर सभी की नजरें रहने वाली है. इसके साथ ही इस मुकाबले में भी मैच रेफरी की भूमिका में एंडी पाइक्रॉफ्ट ही नजर आने वाले हैं. जिसके कारण ही एक बार फिर से विवाद की स्थिति आ सकती है. पीसीबी ने अपने बयानों से साफ कर दिया है कि उन्हें पाइक्रॉफ्ट पर पूरी तरह से भरोसा नहीं है. ऐसे में क्या एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान मैच में बवाल मच सकता है?
एंडी पाइक्रॉफ्ट पर रहेंगी सभी की नजरें
पीटीआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी एंडी पाइक्रॉफ्ट को ही भारत और पाकिस्तान के मैच में रेफरी की भूमिका सौंप चुकी है. एंडी पाइक्रॉफ्ट पर पिछले भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद कई आरोप पीसीबी ने लगाए. बोर्ड के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रमीज रजा ने तो पाइक्रॉफ्ट पर टीम इंडिया के लिए पक्षपात करने का भी आरोप लगा दिया था. ऐसे में एंडी पाइक्रॉफ्ट के दोबारा मैच रेफरी होने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिर्ची लग सकती है. हालांकि आईसीसी अपना फैसला शायद ही दोबारा बदले. ऐसे में टॉस के समय सलमान अली आगा और सूर्यकुमार यादव के साथ मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ही नजर आने वाले हैं.
🚨 ANDY PYCROFT – THE MATCH REFEREE 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 20, 2025
Andy Pycroft will be the Match Referee for the India vs Pakistan match tomorrow. [Kushan Sarkar] pic.twitter.com/G4ltIhf66X
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: वही मैदान, वही रेफरी… क्या 21 सितंबर को फिर होगा No Handshake पर बवाल?
दोनों टीमें अब हाथ ना मिलाने को तैयार
पहले मुकाबले में टॉस के समय सूर्यकुमार यादव ने सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था. उसके बाद जीत दर्ज करने के बाद भी टीम इंडिया ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाने से इनकार किया था. टीम इंडिया ऐसा ही रुख अब 21 सितंबर को भी बरकरार रखने वाली है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की टीम भी अब हाथ ना मिलाने को तैयार हो गई है, ऐसे में 21 सितंबर को होने वाले मुकाबले में नो हैंडशेक की स्थिति तो बनी ही रहेगी. हालांकि अब दोनों ही टीमें चाहेगी कि इस मुकाबले से कोई नया विवाद नहीं उठे. भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी मैदान पर आमने-सामने होती हैं, तो ऐसी स्थिति बनने के चांस हमेशा ही रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: संजू सैमसन ने इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया नाम, इस मामले में धोनी-पंत को छोड़ा पीछे