Asia Cup 2025, IND vs PAK Final: एसीसी एशिया कप 2025 फाइनल में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस खिताबी जीत के सबसे बड़े हीरो युवा भारतीय स्टार तिलक वर्मा बने. तिलक ने एक छोर संभाल कर अंत तक बल्लेबाजी की और कमाल की पारी खेली. जिसको देखकर अब 2 पाकिस्तानी दिग्गज भी उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. इन दोनों पाकिस्तानी दिग्गजों ने तिलक को मैच का सबसे बड़ा हीरो बताया है.
शोएब मलिक को तिलक की बल्लेबाजी देख हुई खुशी
पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक रहे शोएब मलिक ने पाकिस्तानी टीवी चैनल पीटीवी के शो ‘गेम ऑन है’ पर तिलक वर्मा की तारीफ करते हुए कहा, उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल में बहुत ही जबरदस्त पारी खेली. बहुत दिनों के बाद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की ऐसी पारी देखकर मजा आया. तिलक वर्मा, अगर आप एशिया कप के बाद उनका सामान्य स्ट्राइक रेट देखें, तो यह 160+ या 155 या कुछ ऐसा ही रहा होगा. आज वह 130 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे थे. क्यों? क्योंकि उनके सामने एक लक्ष्य था. 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करना. दूसरा लक्ष्य परिस्थितियों का आकलन करना था और परिस्थितियों का सम्मान करना था. उन्होंने ऐसा ही किया.’
🇮🇳🇮🇳🇮🇳❤️ pic.twitter.com/6OaaknFvhk
— Tilak Varma (@TilakV9) September 28, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs PAK Final: पाक को 3-0 से रौंदने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किया बड़ा खुलासा, बताया कैसे पलट दिया मैच?
तनवीर अहमद बन गए तिलक वर्मा के फैन
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी तनवीर अहमद ने तिलक वर्मा की जमकर तारीफ की है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम के हेड कोच माइक हेसन की आलोचना भी की है. पाकिस्तानी टीवी पर तनवीर अहमद ने तिलक की तारीफ करते हुए कहा, ‘इसे ही आप खिलाड़ी कहते हैं, तिलक वर्मा. भारत क्यों जीता? भारत क्यों जीता?उन्होंने दिखाया कि 8-8.5 रन प्रति ओवर कैसे बनाए जाते हैं, और उन्होंने बाहर बैठे हमारे मुख्य कोच को भी बताया.’ इस फाइनल से पहले भी तनवीर ने तिलक की तारीफ की थी.
ये भी पढ़ें: IND vs WI: फाइनल जीतने के बाद टीम इंडिया के लिए आई राहत की खबर, वेस्टइंडीज का मैच विनर खिलाड़ी हुआ चोटिल