---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs PAK, Final: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव तय, अभिषेक-हार्दिक की चोट ने बढ़ाई टेंशन!

India Probable Playing 11: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया पर सभी की नजर होगी. श्रीलंका पर सुपर ओवर में जीत दर्ज करने के बाद भारत की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव तय है. अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या की चोट ने भी टेंशन बढ़ा दी. अभिषेक तो फिट हैं लेकिन हार्दिक को लेकर सस्पेंस बरकरार है. आइए संभावित प्लेइंग 11 पर नजर डालते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 27, 2025 12:00
IND Possible Playing 11 vs PAK
फाइनल के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

IND Possible Playing 11 vs PAK: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है. दोनों देशों के बीच 28 सितंबर 2025 को मैच होने वाला है. भारतीय टीम अभी तक अजेय रही है और कोई उन्हें हरा नहीं पाया है. फाइनल में भी सूर्या ब्रिगेड जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी लेकिन कुछ खिलाड़ियों की चोट ने उनके लिए टेंशन बढ़ा दी है. श्रीलंका के खिलाफ जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे नहीं खेले थे. उनकी वापसी लगभग तय है और ऐसे में टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या की चोट ने बढ़ाई टेंशन!

हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए पहला ओवर डाला. बाद में वो फील्डिंग करते हुए नजर नहीं आए और वो ड्रेसिंग रूम लौट गए. अभिषेक शर्मा को भी फील्डिंग के दौरान दिक्कत हुई और वो भी मैदान से बाहर हो गए. दोनों की चोट ने भारतीय फैंस की चिंता बढ़ा दी, क्योंकि फाइनल में ये दोनों ही टीम इंडिया के सबसे बड़े हथियार साबित हो सकते हैं. मैच के बाद गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने बताया था कि अभिषेक की हालत अभी ठीक है लेकिन हार्दिक पांड्या की चोट को लेकर जांच की जाएगी. इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. अगर हार्दिक की चोट गहरी है, तो टीम इंडिया की टेंशन बढ़ सकती है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK Live Streaming: सोनी लिव नहीं यहां फ्री में देखें भारत-पाक फाइनल मैच, नहीं लगेगा पैसा

---विज्ञापन---

पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग 11 में बदलाव तय

पाक के खिलाफ फाइनल मैच के लिए सूर्या कुछ बड़े बदलाव करते हुए नजर आ सकते हैं. जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है. श्रीलंका के खिलाफ मैच में दोनों को आराम दिया गया था. हर्षित राणा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और उनका बाहर होना लगभग तय है. अर्शदीप ने सुपर ओवर मिलाकर कुल 3 विकेट झटके थे. ऐसे में उन्हें बाहर करना सही विकल्प नहीं होगा. हालांकि, भारत का पाकिस्तान के खिलाफ पिछले दो मैचों में टीम कॉम्बिनेशन बढ़िया रहा है और उन्होंने दोनों मुकाबले में जीत दर्ज की है. ऐसे में उस कॉम्बिनेशन को बदलना सही नहीं होगा. उम्मीद है कि हार्दिक भी फाइनल जैसे बड़े मैच के लिए फिट हो जाएंगे.

फाइनल के लिए भारत की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (c), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती.

ये भी पढ़ें:- IND vs SL: कुलदीप यादव ने रच दिया इतिहास, फाइनल से पहले ऐसी गेंदबाजी देख बढ़ गई पाकिस्तान की टेंशन

First published on: Sep 27, 2025 11:59 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.