---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs BAN: ‘हर टीम भारत को हरा सकती है’, टीम इंडिया के खिलाफ मैच से पहले बांग्लादेशी कोच का बड़बोला बयान 

Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने अब तक एसीसी एशिया कप 2025 में कमाल का प्रदर्शन करके सभी 4 मुकाबले जीते हैं. सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद अब भारतीय टीम 24 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. टीम इंडिया के खिलाफ मैच से पहले बांग्लादेश टीम के हेड कोच फिल सिमंस ने टीम बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि भारत को हराना बहुत मुश्किल नहीं है.

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Sep 23, 2025 23:57
phil simmons press conference
phil simmons press conference

Asia Cup 2025, IND vs BAN: सुपर 4 में अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 24 सितंबर को खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले बांग्लादेश टीम के हेड कोच फिल सिमंस का आत्मविश्वास बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ नजर आ रहा है. भारत के खिलाफ मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिमंस ने टीम इंडिया को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया. बांग्लादेशी कोच का मानना है कि टीम इंडिया को मौजूदा समय में हराना बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है. 

हर टीम के पास भारत को हराने का है दम- फिल सिमंस 

टीम इंडिया के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में बांग्लादेश टीम के हेड कोच फिल सिमंस ने कहा, ‘हर टीम भारत को हरा सकती है. यह इस बात पर निर्भर नहीं कि भारत ने पहले क्या किया. बुधवार को क्या होता है, उस तीन-चार घंटे में क्या होता है, उस पर निर्भर करता है. हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे और भारत की कमजोरियों को ढूंढने की कोशिश करेंगे. यही तरीका है जिससे हम मैच जीतते हैं. हर मैच, खासकर भारत के खिलाफ मुकाबला उत्साह से भरपूर होता है क्योंकि वे दुनिया की नंबर एक टी20 टीम हैं. हम बस इस उत्साह का मजा लेंगे. हम उस पल का आनंद लेंगे और खेल का लुत्फ उठाएंगे.’  

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: SL vs PAK: श्रीलंका के खिलाफ भी शर्मनाक हरकत करने से बाज नहीं आया पाकिस्तानी गेंदबाज, मैदान पर बना कॉपीकैट  

---विज्ञापन---

इस बात को लेकर नाराज हैं कोच फिल सिमंस 

बांग्लादेश की टीम 24 सितंबर को टीम इंडिया के खिलाफ खेलेगी. उसके बाद 25 सितंबर को भी बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी. शेड्यूल को लेकर बांग्लादेशी टीम के हेड कोच फिल सिमंस बहुत ज्यादा खुश नहीं है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में बोलते हुए कोच ने कहा, ‘लगातार 2 दिन टी20 या वनडे मैच खेलना बहुत मुश्किल है. यह अच्छा नहीं है, लेकिन हम तैयार हैं. हमने बहुत मेहनत से ट्रेनिंग की है. मुझे लगता है कि हमारे खिलाड़ी इतने फिट हैं कि वे लगातार दो मैच खेल सकते हैं. लेकिन यह किसी भी टीम के लिए आसान नहीं है. यह जितना लोग सोचते हैं, उससे कहीं ज्यादा मुश्किल है.’

ये भी पढ़ें: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, टीम में मचेगी उथल-पुथल!  

First published on: Sep 23, 2025 11:57 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.