Arjun Tendulkar Shardul Trade: आईपीएल 2026 की रिटेंशन लिस्ट जल्द ही जारी होने वाली है. रिटेंशन से पहले प्लेयर्स का एक टीम से दूसरी टीम में ट्रेड होने का सिलसिला जारी है. संजू सैमसन और रविंद्र जडेजा को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच डील लगभग डन हो चुकी है.
हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के ट्रेड को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. अर्जुन तेंदुलकर की पहली बार आईपीएल में टीम बदलने जा रही है और उनका मुंबई इंडियंस से नाता टूटने वाला है. एमआई के खेमे में स्टार खिलाड़ी की एंट्री होने वाली है, जो लखनऊ सुपर जायंट्स से आ सकता है.
अर्जुन तेंदुलकर की बदलेगी टीम
अर्जुन तेंदलुकर की आईपीएल इतिहास में पहली बार टीम बदलने वाली है. क्रिकबज की खबर के अनुसार, अर्जुन को लेने में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिलचस्पी दिखाई है. एलएसजी अर्जुन के बदले मुंबई इंडियंस को शार्दुल ठाकुर को सौंपने के लिे तैयार है. अगर यह ट्रेड डील डन हो जाती है, तो शार्दुल आईपीएल 2026 में एमआई की ओर से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
🚨 A BIG IPL UPDATE 🚨 🤯
– Shardul Thakur likely to Mumbai Indians.
– Arjun Tendulkar likely to Lucknow Super Giants. [Cricbuzz] pic.twitter.com/xTHF1gjSsm---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) November 12, 2025
शार्दुल ने पिछले सीजन लखनऊ की ओर से कुल 10 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने कुल 13 विकेट अपनी झोली में डाले थे. वहीं, अर्जुन को लास्ट सीजन एमआई की ओर से एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सका था. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि यह फुल कैश ट्रेड होगा. यानी प्लेयर्स के बदले प्लेयर नहीं, बल्कि पैसों के जरिए यह डील की जाएगी.
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल नहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का एक्स फैक्टर, सुरेश रैना ने बताई वजह
2 करोड़ में लखनऊ से जुड़े थे शार्दुल
शार्दुल ठाकुर पिछली बार हुए ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. इसके बाद उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये खर्च करते हुए बतौर रिप्लेसमेंट टीम से जोड़ा था. शार्दुल ने अपनी बॉलिंग से खासा प्रभावित भी किया था और 10 मैचों में कुल 13 विकेट झटके थे. हालांकि, बल्ले से वह अपनी छाप छोड़ने में पूरी तरह से नाकाम रहे थे और सिर्फ 18 रन ही बना सके थे. वहीं, अर्जुन ने अब तक आईपीएल में कुल मिलाकर 5 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 विकेट चटकाने के साथ कुल 13 रन बनाए हैं.










