---विज्ञापन---

क्रिकेट

7,6,5,6,6,4,8,4,1… बैटिंग ऑर्डर की हो गई दुर्दशा! एरीज कोल्लम सेलर्स ने शान से कटाया फाइनल का टिकट

KCL 2025: त्रिशूर टाइटंस को 10 विकेट से रौंदने के साथ ही एरीज कोल्लम सेलर्स ने केरल क्रिकेट लीग 2025 के फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Sep 5, 2025 19:23
Kerala Cricket League 2025

KCL 2025: एरीज कोल्लम सेलर्स ने केरल क्रिकेट लीग 2025 के फाइनल का टिकट कटा लिया है। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में एरीज सेलर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए त्रिशूर टाइटंस को 10 विकेट से रौंदा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी त्रिशूर टाइटंस का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और पूरी टीम सिर्फ 86 रनों पर ढेर हो गई। टीम के 9 बल्लेबाज को दहाई का आंकड़ा तक पार करने में नाकाम रहे।

87 रनों के लक्ष्य को एरीज सेलर्स ने बिना कोई विकेट गंवाए सिर्फ 9.5 ओवर में चेज कर डाला। भरत सूर्या ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर 56 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। वहीं, अभिषेक नायर 32 रन बनाकर नाबाद रहे।

---विज्ञापन---

शान से फाइनल में एरीज सेलर्स

महज 87 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी एरीज सेलर्स की शुरुआत धमाकेदार रही। अभिषेक नायर और भरत की सलामी जोड़ी ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। भरत ने विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करते हुए 31 गेंदों पर 56 रनों की दमदार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 7 चौके और तीन गगनचुंबी सिक्स जमाए।

वहीं, अभिषेक ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों पर नाबाद 32 रन जड़े। दोनों ने मिलकर सिर्फ 9.5 ओवर में ही 92 रन जोड़ते हुए एरीज सेलर्स को फाइनल का टिकट दिला दिया।

त्रिशूर टाइटंस के बल्लेबाजों ने कटाई नाक

टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी त्रिशूर टाइटंस की शुरुआत ठीक-ठाक रही। पहले विकेट के लिए आनंद और इमरान ने मिलकर 36 रन जोड़े। आनंद 28 गेंदों का सामना करने के बाद 23 रन बनाकर चलते बने, तो इमरान 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तो मानो त्रिशूर के बल्लेबाजों के बीच पवेलियन लौटने की होड़ से मच गई।

36 पर पहला विकेट गंवाने के बाद देखते ही देखते पूरी टीम सिर्फ 86 रनों पर ऑलआउट हो गई। एरीज सेलर्स का हर गेंदबाज बेहतरीन लय में दिखाई दिया। पवन राज, विजय और अजयघोष ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

First published on: Sep 05, 2025 07:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.