---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘मुझसे बोलते तो मैं जवाब देता…’ Mohammed Shami के तीखे बयान पर आया अजित आगरकर का पहला रिएक्शन

Ajit Agarkar on Shami: मोहम्मद शमी के सनसनीखेज बयान पर भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर अजित आगरकर का पहला रिएक्शन सामने आया है. आगरकर का कहना है कि शमी पिछले छह से सात महीने में पूरी तरह से फिट नहीं दिखाई दिए हैं. शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Oct 17, 2025 19:18
Ajit Agarkar on Shami

Ajit Agarkar on Shami Statement: ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी नजरअंदाज किए जाने के बाद जब चीफ सिलेक्टर अजित आगरकर से मोहम्मद शमी को लेकर सवाल पूछा गया था, तो उनका कहना था कि भारतीय तेज गेंदबाज पर कोई अपडेट नहीं है. आगरकर ने यह भी कहा था कि शमी को टीम में वापसी करने के लिए कुछ मैच खेलने होंगे. इसके बाद शमी ने आगरकर को करारा जवाब दिया था. शमी ने कहा था कि वह लगातार मैच खेल रहे हैं और प्रैक्टिस भी कर रहे हैं, मगर जब उन्हें मौका मिलेगा तभी तो वह मैच खेलेंगे. अब शमी के बयान पर आगरकर ने फिर जवाब दिया है.

शमी के बयान पर क्या बोले आगरकर?

भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर ने एनडीटीवी एक प्रोगाम में बातचीत करते हुए कहा, “अगर शमी मुझसे यह बात कहते तो मैं उन्हें जवाब देता. मेरे मतलब है कि अगर वह यहां होते, तो मैं उन्हें जवाब देता. मुझे स्पष्ट रूप से नहीं पता है कि सोशल मीडिया पर उन्होंने क्या कहा है. अगर मैंने वो पढ़ा होता, तो मैं शमी को कॉल जरूर करता, लेकिन मेरा फोन सभी प्लेयर्स के लिए हमेशा खुला रहता है. पिछले कुछ महीनों में मेरी उनसे काफी बार बात हुई है. हालांकि, मैं आप लोगों को हेडलाइन नहीं देना चाहता हूं.”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: रोहित-विराट को लेकर ट्रैविस हेड का बड़ा बयान, वर्ल्ड कप 2027 में खेलने पर कह दी ये बात

‘पूरी तरह फिट नहीं थे शमी’

आगरकर ने आगे कहा, “वह भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. अगर मैंने कुछ कहा है कि तो यह मेरे और उनके बीच की बात है. हालांकि, इंग्लैंड जाने से पहले भी मैंने कहा था कि अगर वह फिट हैं, तो वह प्लेन में टीम के साथ जरूर जाएंगे. मगर वह फिट नहीं थे और हमारे घरेलू क्रिकेट की बस शुरुआत ही हो रही थी. हम देखेंगे कि वह कितने फिट हैं और उनकी फिटनेस कैसी है. इसका अंदाजा हमको कुछ मैचों में ही लग जाएगा. अगर वह अच्छी बॉलिंग करते हैं, तो आप क्यों नहीं शमी जैसे गेंदबाज को टीम में नहीं रखेंगे? हालांकि, पिछले छह से सात महीने में शमी पूरी तरह से फिट नहीं नजर आए हैं.”

---विज्ञापन---
First published on: Oct 17, 2025 07:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.