Kerala Cricket League 2025: भारत में घरेलू सत्र के शुरू होने से पहले कई राज्य में टी20 लीग खेला जा रहा है। जहां पर कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपना जौहर दिखा रहे हैं। केरल क्रिकेट लीग 2025 में भी कई खिलाड़ियों ने अपना प्रभाव छोड़ा है। कोच्चि ब्लू टाइगर्स के खिलाफ त्रिशूर टाइटंस के स्टार स्पिन गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर पहली बार टी20 क्रिकेट में पंजा भी खोल दिया है। इस गेंदबाज ने संजू सैमसन और उनके साई सहित 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
अजिनास के ने संजू सैमसन को भेजा पवेलियन
केरल क्रिकेट लीग के 11वें मुकाबले में कोच्चि ब्लू टाइगर्स और त्रिशूर टाइटंस की टीमें आमने-सामने थी। जहां पर एक समय कोच्चि ब्लू टाइगर्स की टीम एक समय बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन लगातार दूसरे शतक के बेहद करीब नजर आ रहे थे। उस समय स्पिनर अजिनास के ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। अगली गेंद पर जेरिन पीएस को भी अजिनास ने कैच आउट करा दिया। वहीं अगली गेंद पर मोहम्मद आशिक को आउट करके अजिनास ने अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। इसके अलावा अजिनास ने संजू के भाई सैली सैमसन और मोहम्मद शानू को भी आउट किया।
Ajnas K owned the game! 🔥
— Kerala Cricket League (@KCL_t20) August 26, 2025
A ruthless hat-trick, a fiery fifer, and a Player of the Match performance that turned the tide in style.💥#KCLSeason2 #KCL2025 pic.twitter.com/AqVOTw6uHZ
रोमांचक मुकाबले में हारी कोच्चि ब्लू टाइगर्स
कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने 89 रनों की पारी सिर्फ 46 गेंदों में खेली। इस पारी में सैमसन ने कुल 9 गगनचुंबी छक्के जड़े। संजू को दूसरी छोर से साथ नहीं मिला, जिसके कारण ही उनकी टीम 188 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिशूर टाइटंस की टीम को अंत में जीत के लिए 3 गेंदों में 12 रनों की जरूरत थी। उस समय कप्तान सिजोमोन जोसेफ ने पहले छक्का जड़ा। उसकी अगली गेंद पर उन्होंने 2 रन लिए तो वहीं आखिरी गेंद पर शानदार चौका जड़कर 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया।
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए कितनी तैयार हैं टीम इंडिया? गंभीर के करीबी ने किया खुलासा