IND vs ENG: युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह मिली थी, लेकिन वो सभी 5 मैच बेंच पर ही बैठे हुए नजर आए। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान अर्शदीप 4 मैचों में चयन के लिए उपलब्ध थे। जिसको लेकर कई बड़े सवाल भी खड़े हुए हैं। अब इंग्लिश दौरे को लेकर पंजाब के कोच ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। एशिया कप 2025 से पहले गेंदबाजी कोच गगनदीप सिंह ने अर्शदीप को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
अर्शदीप सिंह को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
पंजाब के गेंदबाजी कोच गगनदीप सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए अर्शदीप सिंह के बारे में कहा, ‘कुछ महीने पहले जब वह इंग्लैंड में थे, मैंने उनसे बात की थी। वह इस बात से बेचैन हो रहे थे कि उन्हें मौका नहीं मिल रहा है। मैंने उनसे बस इतना कहा, ‘तुम्हें अपने समय का इंतज़ार करना होगा।’ मुझे लगता है कि उन्हें इंग्लैंड में उन्हें खिलाना चाहिए था क्योंकि वह एक स्विंग गेंदबाज हैं और लंबे हैं, सब कुछ ठीक है। मुझे टीम संयोजन नहीं पता, शायद कोच (गौतम गंभीर) और कप्तान (शुभमन गिल) को उन पर भरोसा नहीं था।’
टेस्ट क्रिकेट में अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी को लेकर गगनदीप सिंह ने कहा, ‘वह अधिक स्विंग और अधिक सटीकता के साथ एक बेहतर गेंदबाज बन सकते हैं। मैंने उसे पिछले कुछ महीनों से नहीं देखा है, लेकिन उम्मीद है कि जब मैं देखूंगा, तो मैं उसका बेहतर आकलन कर पाऊँगा। हाल के मैचों में मैंने जो देखा है, उससे लगता है कि वह लाइन और लेंथ, यॉर्कर गेंदों और खासकर बाउंसरों पर ज्यादा काम कर सकता है, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ज़्यादा असरदार गेंदें हैं।’
ARSHDEEP SINGH, A PERFECT TEAM MAN…!!! ❤️ pic.twitter.com/VkJAxLgWiw
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) August 4, 2025
गगनदीप ने अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी पर किया काम
टी20 फॉर्मेट में अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के स्टार हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वो अभी मैनेजमेंट का भरोसा नहीं जीत सके हैं। गगनदीप सिंह ने अर्शदीप की गेंदबाजी पर काम किया है। जिसके बारे में उन्होंने कहा, ‘जब मैं पंजाब टीम में शामिल हुआ, तब अर्शदीप ने अभी-अभी मुख्य रूप से टी20 क्रिकेट खेला था और एक सीजन पूरा किया था। उस समय अर्शदीप स्टंप्स से दूर गेंदें फेंक रहे थे और धीमी गेंदों पर ज्यादा निर्भर थे। लेकिन रेड बॉल क्रिकेट में, यह तरीका काम नहीं करता। इसलिए, हमारा ध्यान उनकी लाइन और लेंथ को मजबूत करने, स्पॉट बॉलिंग और कलाई की स्थिति सुधारने पर था। हमने यह सुनिश्चित करने पर काम किया कि गेंद सीम पर ज्यादा लगातार पड़े ताकि कटर पर निर्भर रहने के बजाय नेचुरल स्विंग को बढ़ावा मिले।’
ये भी पढ़ें: WDPL 2025: फाइनल मुकाबले में सिर्फ 1 रन से चैंपियन बनी टीम, आखिरी ओवर के रोमांच ने जीता फैंस का दिल