---विज्ञापन---

क्रिकेट

50 ओवर 564 रन 44 चौके 29 छक्के अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय, सबसे बड़ी जीत दर्ज करके रचा इतिहास 

ODI Cricket World Record: टी20 फॉर्मेट के आने के बाद से क्रिकेट जगत में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. अब वनडे क्रिकेट में भी टीमों ने 500 रन बनाने का प्रयास करना शुरू कर दिया है. इंटरनेशनल लेवल पर इंग्लैंड की टीम ने तो ऐसा करने का 2 बार भरसक प्रयास भी किया है, लेकिन वो बहुत ही कम रनों के अंतर से चूक गए. हालांकि वो एक टीम ने 50 ओवरों में 500 रनों का आंकड़ा पार किया है.

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Oct 6, 2025 11:44
ODI Cricket
ODI Cricket

ODI Cricket World Record: टी20 फॉर्मेट आने के बाद से टेस्ट और वनडे खेलने का भी तरीका पूरी तरह से बदल गया है. अब वनडे फॉर्मेट में भी टीमें हर ओवर में 10+ रन बनाने का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरती है, जिसके कारण ही अब 500 रनों का लक्ष्य भी दूर नहीं रह गया है. एक टीम ने इस आंकड़े को पार कर लिया है. मलेशिया की इस टीम ने 50 ओवरों में रिकॉर्डतोड़ 564 रन बना डाले. इसके बाद वनडे फॉर्मेट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत भी दर्ज कर लिया है. 

मलेशिया की टीम ने बना डाले 564 रन 

मलेशिया में खेले जा रहे पुरुष अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट में सेलांगोर टीम ने 50 ओवरों में 6 विकेट गंवा कर 564 रन बना डाले. इस पारी में उनकी टीम ने 44 चौके और 29 गगनचुंबी छक्के भी जड़े. सेलांगोर के लिए एक बल्लेबाज ने दोहरा शतक जड़ा, तो वहीं 3 खिलाड़ियों ने धमाकेदार अर्धशतक भी बनाए. मोहम्मद अकरम ने 97 गेंदों में ही 217 रन ठोक दिए. इस दौरान अकरम ने 11 चौके और 23 छक्के जड़े. इसके अलावा मोहम्मद अशरफ और नगीनेश्वर सातनाकुमारन ने भी तूफानी अर्धशतक ठोका. अब्दुल हैजाद ने भी अंत में आकर 34 गेंदों में 65 रन बना डाले. जिसके कारण ही टीम ने ऐतिहासिक स्कोर खड़ा किया. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND W vs PAK W: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने हरमनप्रीत को दिखाई आंख, कप्तान ने ऐसे दिया करारा जवाब, VIDEO वायरल

---विज्ञापन---

सेलांगोर को मिली रिकॉर्डतोड़ जीत 

इस पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी पुत्राजया की टीम सिर्फ 87 रनों पर ही सिमट गई. जिसके कारण सेलांगोर की टीम को 477 रनों के बड़ी जीत मिली. इंटरनेशनल क्रिकेट में आज तक सिर्फ 2 बार किसी टीम ने 477 रनों का आंकड़ा पार किया है. आपको बता दें कि इससे पहले तमिलनाडु की टीम ने साल 2022 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 2 विकेट के स्कोर पर 506 रन बनाए थे. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बनाया है. इंग्लिश टीम ने साल 2022  में ही नीदरलैंड के खिलाफ 4 विकेट गंवाकर 498 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ‘2-1 से मिलेगी टीम इंडिया को हार..’ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने वनडे सीरीज को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी!

First published on: Oct 06, 2025 11:44 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.