Best Batters Dehradun Warriors: UPL 2025 की शुरुआत 27 सितंबर से होने वाली है. देहरादून वॉरियर्स का प्रतियोगिता में पहला मैच यूएसएन इंडियंस से होने वाला है है. यूएसएन पिछली बार की चैंपियन है. हालांकि, देहरादून इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए फेवरेट नजर आ रही है क्योंकि उनका बल्लेबाजी ऑर्डर काफी मजबूत है. वो उत्तराखंड प्रीमियर लीग में वॉरियर्स की जीत की राह आसान कर सकते हैं. युवराज चौधरी समेत कुछ विस्फोटक खिलाड़ी हैं, जो 2025 के UPL में देहरादून वॉरियर्स की नैया पार लगा सकते हैं.
1. युवराज चौधरी
24 साल के युवराज चौधरी ने UPL 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन किया था और वो MVP रहे थे. 24 साल के लेफ्ट हैंड बल्लेबाज ने पिछले साल 5 मैच खेले थे और 322 रन बनाए थे. उन्होंने 192.81 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी और उनका औसत 80.50 का रहा था. इसी शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्हें IPL 2025 ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 30 लाख रूपये में खरीदा था. वो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और वो इस साल देहरादून वॉरियर्स के लिए गदर मचा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: UPL 2025: बल्लेबाजों के लिए ‘काल’ बनेंगे देवेंद्र बोरा, पिछले सीजन जमकर बरपाया था गेंद से कहर
2. अंजनेय सूर्यवंशी
अंजनेय सूर्यवंशी 22 साल के राइट हैंड बल्लेबाज हैं. UPL 2024 में उन्होंने 4 मैच खेले थे और 129.41 के स्ट्राइक रेट से 88 रन बनाए थे. इसी बीच उनका सर्वाधिक स्कोर 43 रन का था. उनका लिस्ट ए रिकॉर्ड अच्छा है और उन्होंने 151.61 के स्ट्राइक रेट से वहां रन बनाए हैं. उनका UPL 2024 में 29.33 का एवरेज था लेकिन अब उन्होंने काफी सुधार कर लिया है. उनका आक्रमक अंदाज देहरादून वॉरियर्स के लिए मददगार रह सकता है.
3. संस्कार रावत
UPL 2024 में संस्कार रावत ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था. उन्होंने 4 मैच खेले थे और 191 रन बनाए थे. इसी बीच उनका औसत 47.75 का रहा था और उन्होंने 164 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. इसी बीच रावत का सर्वाधिक स्कोर 80 रन रहा था. वो टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं और अपने आक्रमक अंदाज से पावरप्ले में टीम को विस्फोटक शुरुआत दे सकते हैं. इसके बाद वो मिडल ओवरों में स्ट्राइक रोटेट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- UPL 2025 live Streaming: 27 सितंबर से दूसरे सीजन का आगाज, ऐसे लाइव देख पाएंगे देहरादून वॉरियर्स का ओपनिंग मैच