---विज्ञापन---

क्रिकेट

14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने फिर उड़ाया बल्ले से गर्दा, ‘बिहार के लाल’ ने कर डाली चौके-छक्कों की बरसात

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी रोके नहीं रुक रहे हैं. महाराष्ट्र के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में वैभव का बल्ला फिर गरजा है. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए गोवा के बॉलिंग अटैक की खूब धज्जियां उड़ाईं.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 4, 2025 14:20
Vaibhav Suryavanshi shines in Syed Mushtaq Ali

Vaibhav Suryavanshi: सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का बल्ला जमकर गरज रहा है. महाराष्ट्र के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद वैभव ने गोवा के गेंदबाजों की भी खूब खबर ली है. तेज तर्रार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए वैभव ने सिर्फ 25 गेंदों में 46 रनों की तूफानी पारी खेली. 14 साल के बल्लेबाज ने 184 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 4 चौके और चार गगनचुंबी सिक्स जमाए. वैभव ने पिछले मुकाबले में 61 गेंदों में 108 रनों की लाजवाब पारी खेली थी.

फिर गरजा वैभव का बल्ला

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की टीम को वैभव सूर्यवंशी ने साकिबुल गनी के साथ ताबड़तोड़ शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए सिर्फ 5.5 ओवर में 59 रन जोड़े. साकिबुल 19 रन बनाकर चलते बने, लेकिन वैभव ने दूसरे छोर से अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी जारी रखी. वैभव के आगे गोवा का बॉलिंग अटैक पूरी तरह से बेबस नजर आया.

---विज्ञापन---

14 वर्षीय बैटर ने सिर्फ 25 गेंदों का सामना करते हुए 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान वैभव ने 4 बार गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया, तो इतनी ही बार बॉल को हवाई यात्रा पर भेजा. वैभव ने 44 में से 40 रन तो सिर्फ बाउंड्री से बटोरे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: फिर गरजा Sarfaraz Khan का बल्ला, IPL ऑक्शन में हो सकती है पैसों की बारिश

कमाल की फॉर्म में 14 वर्षीय बल्लेबाज

महाराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से खूब तबाही मचाई थी. वैभव ने 61 गेंदों का सामना करते हुए 108 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. अपनी इस इनिंग में वैभव ने 7 चौके और सात सिक्स जमाए थे. इस शतकीय पारी के साथ ही वैभव सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बने थे. वैभव इस साल अब तक तीन शतक जमा चुके हैं.

साल 2025 में भारत की ओर से सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में वैभव ने अभिषेक शर्मा की बराबरी भी कर ली है. वैभव और अभिषेक ने इस साल तीन-तीन शतक जमाए हैं. हाल ही में वैभव ने इंडिया-ए की तरफ से खेलते हुए सिर्फ 32 गेंदों में जोरदार शतक जमाया था. वैभव की हालिया फॉर्म को देखते हुए सोशल मीडिया पर फैन्स उन्हें अब भारत का अगला सुपरस्टार बता रहे हैं.

First published on: Dec 04, 2025 02:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.