Cricket Quiz: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसके दीवाने दुनियाभर में हैं। इसका इतिहास काफी सालों पुराना है। क्या आपको पता है कि किस देश को इस खेल का जन्मदाता माना जाता है? क्या आप जानते हैं कि एक पारी में 100 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को क्या कहा जाता है? आइए क्रिकेट से जुड़े ऐसे ही दिलचस्प सवालों के जवाब जानते हैं।
सवाल 1: किस देश को क्रिकेट का जन्मदाता कहा जाता है?
सवाल 2: टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने लिए हैं?
सवाल 3: एक पारी में 100 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को क्या कहेंगे?
सवाल 4: पहला टी-20 वर्ल्ड कप किस टीम ने जीता है?
सवाल 5: किस बल्लेबाज ने वनडे में पहला दोहरा शतक लगाया है?
सवाल 6: इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक जड़ने वाले एकमात्र खिलाड़ी कौन है?
सवाल 7: टी-20 मैच में एक गेंदबाज अधिकतम कितने ओवर फेंक सकता है?
सवाल 8: क्रिकेट को हिन्दी में क्या कहते हैं।
यह भी पढ़ें: Cricket Quiz: किस गेंदबाज ने ली भारत की तरफ से सबसे पहली हैट्रिक? क्या आप जानते हैं जवाब
उत्तर 1: माना जाता है कि भारत में क्रिकेट की शुरुआत सन 1721 में हुई थी।
उत्तर 2: मुथैया मुरलीधरन।
उत्तर 3: सेंचुरियन।
उत्तर 4: भारत।
उत्तर 5: सचिन तेंदुलकर।
उत्तर 6: सचिन तेंदुलकर।
उत्तर 7: चार ओवर।
उत्तर 8: क्रिकेट को हिंदी में ‘गोलगट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता’ कहा जाता है।
यह भी पढ़ें: Cricket Quiz: साल 2000 के बाद सबसे कम मैचों में 100 टेस्ट विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन? क्या आप जानते हैं जवाब