Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा होने में अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है। बीसीसीआई के सामने सिलेक्शन को लेकर कई उलझनें हैं। बीसीसीआई की सिलेक्शन कमिटी दुबई जाने वाली 15 सदस्यीय टीम में मजबूत खिलाड़ियों को शामिल करना चाहती है। इस टीम में विकेटकीपर की भूमिका के लिए केएल राहुल और ऋषभ पंत के रूप में दो बड़े दावेदार हैं। विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन का नाम भी सामने आ रहा था, लेकिन अब कहानी पूरी तरह बदल गई है।
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पंत विकेटकीपर के तौर पर फेवरेट नजर आ रहे हैं, जबकि ध्रुव जुरेल दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल हो सकते हैं। इसका मतलब है कि केएल राहुल प्लेइंग इलेवन में होंगे, लेकिन विकेटकीपिंग नहीं करेंगे।
विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेल रहे सैमसन
इसके अनुसार, बीसीसीआई का मानना है कि सैमसन वनडे की जगह टी-20 फॉर्मेट में ज्यादा फिट नजर आते हैं। बोर्ड का ऐसा इसलिए मानना है क्योंकि सैमसन ने अपने पिछले पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच में तीन शतक जड़ डाले हैं। इसके साथ ही टीम में जगह ना बना पाने की एक वजह उनका विजय हजारे ट्रॉफी में भाग लेने से इनकार करना भी है। इस टूर्नामेंट में भारत के कई खिलाड़ी खेल रहे हैं और अपने प्रदर्शन से सिलेक्टर्स का ध्यान खींच रहे हैं।
Sanjay Bangar “Sanju Samson is a six-hitter.He can hit sixes with ease. After Yuvraj Singh,if there is one batter who can do it with such ease on a consistent basis,it has to be Sanju Samson. So just to see him firing on all cylinders is a treat to watch”pic.twitter.com/BKjFTOsUxj
---विज्ञापन---— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) January 12, 2025
यह भी पढ़ें: Kagiso Rabada ने टी-20 में रचा इतिहास, खास मामले में चहल-अश्विन को छोड़ा पीछे
केरल के कैंप में नहीं जुडे़ सैमसन
सैमसन को केरल की टीम में नहीं चुना गया, क्योंकि वह टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले केरल के कैंप में नहीं जुड़े थे। सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए चुना गया है, जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से हो रही है।
हरभजन ने की सैमसन की पैरवी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह हालांकि सैमसन का सपोर्ट करते दिखे, जहां उन्होंने सैमसन को पंत से ऊपर रखा और कहा कि उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि सैमसन या पंत में से कोई एक टीम में जगह पाने का हकदार है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में उनके हालिया प्रदर्शन के आधार पर मैं संजू के पक्ष में हूं। हालांकि ऋषभ ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उस सीरीज की लंबाई को देखते हुए उन्हें थोड़ा आराम मिलना चाहिए।’
यह भी पढ़ें: लगातार हार के बाद एक्शन में BCCI, खिलाड़ियों के परिवार को लेकर बनाई नई गाइडलाइन