IND vs PAK: टीम इंडिया को अगर चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा करना है तो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को फॉर्म में लौटना होगा। बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत जरूर हासिल की है लेकिन विराट का फॉर्म टीम के लिए अभी भी चिंता का कारण बना हुआ है। पहले मैच में विराट ने 38 गेंदों का सामना करते हुए महज 22 रन बनाए और स्पिन गेंदबाज रिशाद हुसैन का शिकार बने। ऑफ स्टंप की गेंदों पर आउट होने वाले विराट की बल्लेबाजी में अब एक और खामी निकलकर सामने आ रही है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले अगर कोहली ने इस कमी को दूर नहीं किया तो पाकिस्तानी गेंदबाज इसका फायदा उठाने में चूक नहीं करेंगे।
सामने आई कोहली की नई कमजोरी!
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ऑफ स्टंप की गेंदों का शिकार बनते हैं ये बात अब जग जाहिर हो चुकी है। वनडे की बात करें तो विराट के लिए लेग स्पिन गेंदबाजों को खेलना मुश्किल होता जा रहा है। इस बात की गवाही उनके आंकड़े दे रहे हैं। लेग स्पिनरों के सामने विराट ना तो रन बना पाते हैं और ना ही अपना विकेट बचा पाते हैं। हाल ही में हुई इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी वो आदिल रशीद के खिलाफ परेशानी में नजर आए थे और खेले दोनों मैचों में उनका ही शिकार बने थे।
Like this tweet if you think Virat Kohli should retire immediately. 🙏#INDvBAN pic.twitter.com/7poF1L9L7b
— 𝐉𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞 (@jod_insane) February 20, 2025
---विज्ञापन---
बांग्लादेश के खिलाफ भी हुए फ्लॉप
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भी विराट लेग स्पिन गेंदबाज का ही शिकार बने। युवा गेंदबाज रिशाद हुसैन ने उन्हें अपनी फिरकी में फंसाया। भारत के खिलाफ इस मैच में रिशाद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में महज 38 रन खर्च किए और 2 विकेट झटके।
पाकिस्तान का ये गेंदबाज करेगा परेशान!
भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान की टीम भी तैयारियों में जुटी हुई है। विराट की इस नई कमजोरी को देखते हुए अबरार अहमद पाकिस्तान का बड़ा हथियार साबित हो सकते हैं। अबरार भी एक लेग स्पिन गेंदबाज हैं और अभी तक उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच उन्होंने 10 ओवरों में 47 रन देकर 1 विकेट झटका था।
ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका में कौन पड़ेगा किस पर भारी, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड