Pakistan Announced Venue For Team India Matches: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए लगभग सभी टीमों ने अपना स्क्वाड जारी कर दिया है। आईसीसी ने 1 मई को स्क्वाड जारी करने की आखिरी तारीख बताई थी, ऐसे में 31 अप्रैल और 1 मई को सभी टीमों ने अपना स्क्वाड जारी किया। इसको लेकर करोड़ों फैंस पहले से ही उत्साहित थे, अब भारतीय क्रिकेट फैंस का उत्साह और अधिक बढ़ने वाला है। बता दें कि पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेले जाने वाले भारतीय टीम के सभी मुकाबलों के लिए वेन्यू का ऐलान कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के सभी मैच इसी मैदान पर खेले जाएंगे।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: क्या बुमराह का साथ दे पाएंगे अर्शदीप-सिराज, अमेरिका में ‘दीप-राज’ का टेस्ट
इस मैदान पर खेले जाएंगे भारत के सभी मुकाबले
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी या फिर नहीं, यह अभी तक तय नहीं हो पाया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी भले ही पाकिस्तान करने वाला है, लेकिन भारतीय टीम पाकिस्तान जाकर टूर्नामेंट खेलने के लिए मना कर सकता है। इसको लेकर पीसीबी ने आईसीसी से शिकायत भी की थी कि भारत को मुकाबले खेलने के लिए पाकिस्तान आना चाहिए। इसी को लेकर पाकिस्तान ने भारत के सभी मैचों के लिए वेन्यू का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि भारत के लिए जो वेन्यू तय किया गया है, वह लाहौर का स्टेडियम है। अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाता है, तो अपने सभी मुकाबले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेलेगी। इसी मैदान पर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भी खेला जाएगा।
PCB has requested ICC to allot all of India's matches in Champions Trophy 2025 in one venue among Lahore, Karachi & Pindi. (PTI).
– Only thing is if India goes which right now looks unlikely. pic.twitter.com/eJLrC6svaa
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 1, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: नेपाल ने किया स्क्वाड का ऐलान, इस खिलाड़ी को दी टीम की कमान
एशिया कप के खेलने भारत नहीं गया था पाकिस्तान
इससे पहले भी एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान ने की थी। लेकिन भारत ने पाकिस्तान में मैच खेलने से इनकार कर दिया था, इस कारण से भारत के सभी मुकाबले श्रीलंका में कराए गए थे। अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भी यही खिचड़ी पकने लगी है। लेकिन पाकिस्तान ने भारत के सभी मुकाबलों के लिए वेन्यू का ऐलान कर दिया है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी या फिर आईसीसी फिर से भारत के लिए नई वेन्यू का तलाश करेगी।
ये भी पढ़ें:- ICC T20 Ranking: बाबर आजम बन सकते हैं नंबर-1, सूर्यकुमार यादव की बादशाहत पर खतरा