Champions Trophy 2025: आज से चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें सीजन का आगाज होने जा रहा है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमें हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमें इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट का आगाज शानदार तरीके से करना चाहेगी। ये मुकाबला कराची में खेला जाएगा। वहीं, आज कराची का मौसम कैसा रहने वाला चलिए हम आपको उसकी जानकारी देते है।
कैसा रहेगा कराची का मौसम?
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज कराची में बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि बारिश के आसार महज 10 फीसदी ही बताए जा रहे हैं। कराची का तापमान 29 डिग्री तक रहने वाला है। यानी कुल मिलाकर मैच पर ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला है।
Breaking News: Pakistan’s secret weapon for #ChampionsTrophy2025 is… a prayer circle for rain! Because their batting is more unpredictable than the Karachi weather forecast! #PakistanCricket #iccchampionstrophy2025 #ICCChampionsTrophy #PakistanCricket #ViratKohli𓃵…
— Aditya joshi (@ADITYAJOSHI4) February 18, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy: पंत OUT, Rahul IN, बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11
कैसा है कराची की पिच का मिजाज?
कराची की पिच को बल्लेबाजों के लिए काफी शानदार माना जाता है। इस पिच पर हमेशा से ही बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है। वहीं इस मैदान पर वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर 355 रन का रहा है। टीम इंडिया ने ये स्कोर साल 2008 में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ बनाया था। अभी तक कराची के नेशनल स्टेडियम में 56 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 26 तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 28 मैचों में जीत हासिल की है। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को स्पिनर्स से ज्यादा मदद मिलती है।
Today’s Weather Update.
For Details: https://t.co/DhfcOA82nf#weather #islamabad #lahore #karachi #Quetta #pakistan pic.twitter.com/tqAwGciTUl
— The Truth International (@ttimagazine) February 18, 2025
हाल ही में कराची नेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला गया था। जिसमें न्यूजीलैंड ने शानदार जीत हासिल की थी। इस मैच में पाकिस्तान को कीवी गेंदबाजों ने 242 रन पर ढेर कर दिया था। ऐसे में एक बार फिर से न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों पर नजरें रहने वाली हैं।
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy: भारत-बांग्लादेश मैच में बारिश बन सकती है विलेन, जानिए कैसा रहेगा मौसम?