---विज्ञापन---

खेल

Champion Trophy 2025: भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI, इस दिग्गज खिलाड़ी हो सकती है वापसी

Champion Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, ग्रुप के आखिरी मैच में कीवी टीम का सामना भारत से होगा।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 2, 2025 08:14

Champion Trophy 2025: न्यूजीलैंड आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी ग्रुप चरण के मैच में रविवार, 2 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया से भिड़ेगा। मैच का विजेता ग्रुप ए की पॉइंट टेबल में टॉप पर आ जाएगा और सेमीफाइनल में उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।

जानें कैसा रहा है अभी तक न्यूजीलैंड का प्रदर्शन

मिचेल सेंटनर की अगुआई में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान और बांग्लादेश को बड़े अंतर से धूल चटाई। पाकिस्तान को 60 रन से हराने के बाद ‘ब्लैक कैप्स’ ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया। सेंटनर और उनकी टीम फिलहाल ग्रुप ए की अंक तालिका में दो जीत और 0.863 के शानदार नेट रन रेट के साथ शीर्ष स्थान पर है। न्यूजीलैंड के सभी बल्लेबाजों में, टॉम लैथम ने मौजूदा 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ दो पारियों में 173 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाए हैं।

---विज्ञापन---

 

क्या होगी डेरिल मिचेल  की वापसी

डेरिल मिचेल को पिछले सप्ताह बांग्लादेश के खिलाफ मैच से आराम दिया गया था। वनडे में 49.30 की शानदार औसत रखने वाले मिशेल का बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट भी 97।15 है। इसके अलावा भारत के खिलाफ उनका प्रदर्शन और ज्यादा अच्छा रहा है। उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे में 51.50 की औसत से रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने दो शतक भी बनाए हैं।

डेरिल मिचेल का भारत के खिलाफ रिकार्ड

मैच 8
रन 309
औसत 51.50
स्ट्राइक-रेट 100.32

डेवोन कॉनवे हो सकते हैं ड्रॉप

अगर डेरिल मिचेल टीम में वापस आते हैं तो न्यूजीलैंड की टीम डेवोन कॉनवे को ड्रॉप कर सकती है। डेवोन कॉनवे का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में दो मैचों में 40 रन बनाए हैं। कॉनवे के ना होने पर विल यंग और रचिन रवींद्र सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आ सकते हैं।

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की संभावित एकादश

विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, विलियम ओ’रुरके, काइल जैमीसन ।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 02, 2025 08:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें