Bowlers Who Did Not Concede Any Six During Their Test Career : दुनिया के जिन-जिन देशों में क्रिकेट खेला जाता है वहां-वहां इस खेल को लेकर फैंस में दीवानगी अलग ही लेवल की दिखती है। लंबे समय से यह खेल हमारा मनोरंजन करता चला आ रहा है। समय के साथ इस खेल के स्वरूप में जहां कई परिवर्तन आए हैं, साथ ही खिलाड़ी नए-नए रिकॉर्ड्स भी बनाते रहे हैं। लेकिन, कुछ रिकॉर्ड्स और खिलाड़ी अभी भी ऐसे हैं जिनकी बराबरी करता हुआ कोई खिलाड़ी आने वाले समय में तो दूर-दूर तक नहीं दिखाई दे रहा। टी-20 क्रिकेट के जमाने में अब जहां हर ओवर में सिक्स लग जाए तो भी बड़ी बात नहीं रह गई है। लेकिन, आज हम आपको बताने जा रहे हैं टेस्ट क्रिकेट की दुनिया के 5 ऐसे गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने कभी भी सिक्स नहीं खाया।
डेरेक प्रिंगल
1975 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में ईस्ट अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करने वाले डॉन प्रिंगल के बेटे डेरेक प्रिंगल ने अपने करियर की शुरुआत बैट्समैन के तौर पर की थी। लेकिन, बाद में वह मीडियम पेस बॉलर बन गए। डेरेक प्रिंगल ने इंग्लैंड की ओर से 30 टेस्ट मैच खेले थे। इनमें 35.70 के औसत से उन्होंने 70 विकेट लिए थे। हालांकि, डेरेक का नाम उन गेंदबाजों की लिस्ट में आता है जिन्हें कोई बल्लेबाज सिक्स नहीं लगा पाया।
महमूद हुसैन
1952-53 में भारत दौरे पर आई पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे महमूद हुसैन ने इस सीरीज का दूसरा मैच खेला था और 4 विकेट लिए थे। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने एक पारी और 43 रन से जीत हासिल की थी। 27 टेस्ट मैचों में 38.84 के औसत के साथ 68 विकेट लेने वाले महमूद भी उन गेंदबाजों में आते हैं जिनकी गेंदबाजी पर कोई भी बल्लेबाज कभी भी गेंद को सीधे सीमा रेखा के पार नहीं पहुंचा पाया।
मुदस्सर नाज
दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर नजर मोहम्मद के बेटे मुदस्सर नाज ने अपने करियर में 76 टेस्ट मैच खेले थे। अपने पिता की तरह वह भी ओपनिंग बैट्समैन थे। लेकिन, गेंदबाजी में भी वह किसी से कम नहीं थे। अपने टेस्ट गेंदबाजी करियर के दौरान उन्होंने 66 विकेट लिए थे। मुदस्सर नाज का नाम भी उन बॉलर्स की लिस्ट में शुमार किया जाता है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए कभी भी छक्का नहीं खाया था।
नील हॉक
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर नील हॉक ने अपने करियर की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ साल 1963 में की थी। इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने करियर में 145 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे। हालांकि, टेस्ट करियर ज्यादा लंबा नमहीं रहा। अपने 27 टेस्ट मैच में नील हॉक ने 29.41 के औसत के साथ 91 विकेट अपनी झोली में डाले थे। 25 दिसंबर 2000 को इस दुनिया को अलविदा कहने वाले नील को भी कोई बल्लेबाज सिक्स नहीं लगा पाया।
कीथ मिलर
ऑस्ट्रेलिया के सर्वकालिक महान ऑलराउंडर कहे जाने वाले कीथ मिलर ने अपना टेस्ट डेब्यू न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 1946 में किया था। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 30 रन बनाए थे और 2 विकेट भी लिए थे। 55 टेस्ट मैच के अपने करियर में उन्होंने 170 विकेट लिए थे। सात बार उन्होंने एक ही पारी में 5 विकेट झटके थे और एक बार 10 विकेट लिए थे। बता दें कि कीथ मिलर ने भी टेस्ट क्रिकेट में कभी सिक्स नहीं खाया।