IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। इस सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर को ब्रिस्बेन के गाबा के मैदान में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की निगाह वापसी पर होगी। एडिलेड में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। तीसरे मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने बड़ा बयान दिया है।
‘पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत’
तीसरे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में शुभमन गिल ने कहा, “बल्लेबाजी ग्रुप के रूप में हम पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहते हैं। इसको लेकर मीटिंग में चर्चा हुई है। तीसरे टेस्ट मैच में हर बल्लेबाज अपनी रणनीति बना रहा हूं।” शुभमन गिल उंगली की चोट के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे। वहीं, एडिलेड टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 31 और दूसरी पारी में 28 रन बनाए थे।
Shubman Gill congratulated Gukesh for winning the World Chess Championship. 🇮🇳 [RevSportz] pic.twitter.com/NCvGRSkumA
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) December 13, 2024
हाल के दिनों में टीम इंडिया कई बार 150 या उससे कम के स्कोर पर आउट हो गई है। हालांकि शुभमन गिल ने कहा है इसका असर टीम पर नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा कि टीम के लिए यह तीन मैचों की सीरीज हो गई है।
‘तीन मैचों की सीरीज खेलेंगे’
गिल ने कहा, “एडिलेड टेस्ट में हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन सीरीज अभी भी 1-1 से बराबर है। हम इसे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की तरह ले रहे हैं। अगर हम गाबा में जीत लेंगे तो हमारे पास मेलबर्न और सिडनी में बढ़त होगी।”
Despite Adelaide setback, Shubman Gill and India’s young stars are brimming with confidence from their recent touring success Down Under 👊#AUSvIND #WTC25https://t.co/nhUilVRukJ
— ICC (@ICC) December 13, 2024
रोहित को लेकर कही ये बात
कप्तान रोहित शर्मा वैकल्पिक ट्रेनिंग सेशन में नही आए थे। इस पर गिल ने कहा, “यह वैकल्पिक सत्र था और वह पहले ही काफी अभ्यास कर चुके हैं।” हाल ही में पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने मैचों के बीच पर्याप्त ब्रेक मिलने के बावजूद वैकल्पिक नेट सत्र में नहीं आने के लिए खराब फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ियों की आलोचना की थी।