---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

कैमरे में कैद हुआ महिलाओं के अंडरगारमेंट चुराने वाला चोर, घिनौनी हरकत का वीडियो वायरल

Weird News : महिलाओं के कपड़े चुराने वाला शख्स कैमरे में कैद हुआ है। शख्स सीसीटीवी कैमरे में घिनौनी हरकत करते हुए साफ देखा जा सकता है। इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Feb 5, 2025 13:14
Facebook user Elyvi Lim from Singapore stole women undergarment

Weird News : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स गैलरी में सूख रहे महिलाओं के कपड़े चुराता दिखाई दे रहा है। शख्स कई दिनों से महिला के कपड़े चुराता था, जब महिला इससे परेशान हो गई तो उसने इसे रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया। महिला की तरकीब काम कर गई और वह महिला के अंडरगारमेंट चुराते पकड़ा गया।

सिंगापुर की फेसबुक यूजर एलीवी लिम ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि इस घटना से उन्हें घिन आती है। उन्होंने आगे लिखा कि उन्हें नहीं पता था कि उनके अंडरगारमेंट्स कैसे और क्यों गायब हो रहे हैं। परेशान होकर उन्होंने सीसीटीवी लगाने का फैसला किया। जब सीसीटीवी लग गया तो एक शख्स उनके कॉरिडोर में घूमता दिखाई दिया। इसके बाद की उसकी पूरी करतूत कैमरे में कैद हो गई।

---विज्ञापन---

अंडरगारमेंट्स चोर की जब कैमरे पर पड़ी नजर

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शख्स उनके कपड़ों के पास आकर रुकता है और अंडरगारमेंट्स को चुराकर अपने पैंट में रख लेता है। एक अन्य वीडियो में शख्स अंडरगारमेंट्स चुराने के लिए कपड़े के पास खड़ा दिखाई दे रहा है। जब वह अंडरगारमेंट्स लेकर जाने लगा तो उसकी नजर कैमरे पर पड़ी। उसने पैंट से निकालकर अंडरगारमेंट्स को दोबारा सुखाने के लिए रख कर वहां से चला गया।

देखें वीडियो

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Mothership (@mothershipsg)

महिला की लोगों से अपील

महिला ने इसका वीडियो शेयर कर लिखा है कि क्या कोई इस शख्स को जानता है? मेरे कपड़े चुराकर वापस रखने की कोशिश करता है ताकि मुझे इसका एहसास न हो। जब मुझे एहसास हुआ तो मैंने सीसीटीवी लगवाकर उसे पकड़ने का फैसला किया। जब इसे पता चला कि सीसीटीवी लगा गई है तो उसने मेरी चीजें वापस रख दी। यह कुछ समय से चल रहा था जब तक मुझे इसका एहसास नहीं हुआ। यदि आप लोगों ने इसे देखा है या इस व्यक्ति को जानते हैं तो कृपया मुझे ईमेल करें।

यह भी पढ़ें :  कार से स्टंट कर 4 युवकों ने बनाई रील, नप गए रइसजादे चारों कारें सील

शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द इसे पकड़ने की अपील की। आखिरकार लोगों की मेहनत रंग लायी, पुलिस ने शख्स को हिरासत में ले लिया। पुलिस शख्स से पूछताछ कर रही है।

 

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 05, 2025 01:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें