---विज्ञापन---

खेल

भारत-इंग्लैंड वनडे मैच से पहले मचा भारी बवाल, 15 लोग हुए घायल! जानें वजह

India vs England: दूसरे वनडे मैच से पहले कटक में भारी बवाल हो गया है। 15 लोगों के इंजर्ड होने की खबर सामने आ रही है। फैंस की भीड़ बेकाबू होने की वजह से ये घटना हुई है।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Feb 5, 2025 16:53

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होना है। पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को बाराबती स्टेडियम कटक में खेला जाएगा। हालांकि इस मैच से पहले कटक में भारी बवाल हो गया है। 15 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। मैच से पहले कटक की स्थिति सामान्य नहीं है।

मैच से पहले मचा बवाल

कटक में कई सालों के बाद भारतीय टीम मुकाबला खेलने के लिए पहुंचने वाली है। ऐसे में फैंस के बीच खासा क्रेज है। हालांकि विंडो टिकट लेने के लिए स्टेडियम के बाहर पहुंचे फैंस के बीच भगदड़ मच चुकी है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले की होडिंग भी फट गई है। लोगों में अफरा तफरी का माहौल है। साथ ही पुलिस भगदड़ को शांत कराने का प्रयास कर रही है। इस घटना में 15 लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई है।

---विज्ञापन---

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टिकट खरीदने के लिए लोगा रात से ही कतारों में थे। लेकिन बुधवार की सुबह स्थिति बेकाबू हो गई। बाराबती स्टेडियम की दर्शक क्षमता 44,574 की है। इसमें से 24,692 टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।

साल 2022 में हुआ आखिरी मैच

कटक में साल 2022 में भारतीय टीम ने आखिरी मैच खेला था। ऐसे में लगभग 2 साल बाद इस मैदान पर इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई है। आखिरी बार भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 मैच इस मैदान पर खेला गया था। विराट कोहली और रोहित शर्मा आखिरी बार इस मैदान पर साल 2019 में खेले थे। लगभग 5 साल बाद दोनों दिग्गज खिलाड़ी इस मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे। फैंस भी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए बेताब हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ताजा स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत को हराने के लिए इंग्लैंड की धांसू प्लेइंग XI तैयार, इस खिलाड़ी को मौका मिलना मुश्किल

 

First published on: Feb 05, 2025 04:27 PM

संबंधित खबरें