---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: रिटायरमेंट का सवाल सुनकर ही आगबबूला हुए कप्तान रोहित, प्रेस कॉन्फ्रेंस में खोया आपा, पत्रकार को लगाई फटकार

रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर इन दिनों फिर जमकर चर्चा हो रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिटमैन संन्यास को लेकर पूछे गए सवाल पर आगबबूला हो गए।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Feb 5, 2025 19:28
Rohit Sharma

Rohit Sharma on Retirement: रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर इन दिनों फिर जमकर चर्चा हो रही है। कुछ रिपोर्ट्स ऐसी भी सामने आईं कि चैंपियंस ट्रॉफी हिटमैन के करियर का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। इन तमाम तरह की खबरों को लेकर जब भारतीय कप्तान से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल दागा गया, तो वह आगबबूला हो गए। रोहित ने साफतौर पर कह दिया कि वह इन तरह की रिपोर्ट्स पर सफाई देने के लिए यहां नहीं आए हैं। हिटमैन ने कहा कि वह अभी इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी पर ही पूरी तरह से फोकस करना चाहते हैं।

रोहित हुए आगबबूला

वनडे सीरीज के आगाज से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिटायरमेंट को लेकर चल रही रिपोर्ट्स को लेकर जब रोहित से सवाल पूछा गया, तो वह बेहद खफा हो गए। हिटमैन ने कहा, ” यहां पर मेरे भविष्य के प्लान को लेकर बातचीत करना कैसे उचित होगा? हमें अभी आगे तीन वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है। रिपोर्ट्स तो काफी सालों से चल रही है। मैं यहां पर इन रिपोर्ट्स पर सफाई देने के लिए नहीं आया हूं। मेरे लिए इस समय यह तीन वनडे मैच और चैंपियंस ट्रॉफी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। मेरा पूरा फोकस इन मैचों पर है। इसके बाद हम देखेंगे क्या होता है।”

---विज्ञापन---

रनों के लिए जूझ रहे हिटमैन

रोहित शर्मा का फॉर्म इन दिनों बेहद खराब चल रहा है। हिटमैन ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। इसके साथ ही रणजी के रण में भी हिटमैन खेलने उतरे थे, लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। रोहित की गिरती फॉर्म ने टीम मैनेजमेंट की टेंशन लगातार बढ़ा रखी है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में अपनी खोई हुई फॉर्म को तलाशने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। रोहित का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ दमदार रहा है। हिटमैन ने इंग्लिश टीम के खिलाफ खेले 20 मैचों में 48 की औसत से 724 रन ठोके हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक जमाए हैं।

First published on: Feb 05, 2025 07:13 PM

संबंधित खबरें