Ben Curran: सैम करन के भाई बेन करन को जिम्बाब्वे की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। 17 दिसंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ बेन ने अपना डेब्यू किया। बेन करन इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी सैम करन और टॉम करन के भाई हैं। उन्हें इंग्लैंड की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला था, जिसके बाद उन्होंने जिम्बाब्वे का रुख किया है।
अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही है सीरीज
अफगानिस्तान इन दिनों जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां पर 3 मैचों की टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेली जा रही है। वनडे सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर को खेला जा रहा है। इस मैच में बेन करन को जिम्बाब्वे के लिए खेलने का मौका मिला। बेन करन को वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम में चुना गया था।
ऐसा रहा है करियर
बेन करन ने अब तक 46 प्रथम श्रेणी मैच में 35.86 की औसत के साथ 2582 रनों को अपने नाम किया है। इस दौरान उन्होंने 4 शतक भी अपने नाम किए हैं। वहीं 36 लिस्ट A मैच में उन्होंने 33.30 की औसत के साथ 999 रन बनाए हैं। वहीं 30 टी-20 मैच में बेन के बल्ले से 21.29 की औसत के साथ 575 रन निकले हैं।
Rain has cleared up, Afghanistan opt to bowl first as Ben Curran & Newman Nyamhuri make their 🇿🇼 debut
---विज्ञापन---LIVE: https://t.co/Xc347fBpNS | #ZIMvAFG pic.twitter.com/EOUoZJcsoi
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 17, 2024
पहले वनडे मैच के लिए जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन
तदिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), बेन करन, डायोन मायर्स, क्रेग एर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, ब्रायन बेनेट, न्यूमैन न्यामहूरी, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, ट्रेवर ग्वंडू।
अफगानिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे की वनडे टीम
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन करन, जॉयलॉर्ड गम्बी, ट्रेवर ग्वांडू, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा , शॉन विलियम्स।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट-रोहित को लेकर अनिल कुंबले को देनी पड़ी सफाई, किया साजिश का खुलासा