Ben Curran Century: क्रिकेट मैदान पर अक्सर कई भाईयों की जोड़ी को खेलते हुए देखा गया है। भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों में ज्यादातर ये देखने को मिला है। इंग्लैंड की तरफ से सैम करन और टॉम करन दोनों भाई खेलते हैं। हालांकि उनका एक छोटा भाई भी है, जिसका नाम बेन करन है जो इंग्लैंड नहीं बल्कि जिम्बाब्वे के लिए क्रिकेट खेल रहा है। वहीं उनके पिता भी एक क्रिकेटर थे, लेकिन सैम करन, टॉम करन और उनके पिता क्रिकेट मैदान पर वो कारनामा नहीं कर पाए जो अब बेन करन ने करके दिखाया है।
करन फैमिली का पहला शतकवीर
सैम करन और टॉम करन इंग्लैंड के लिए खेला करते हैं, लेकिन उनका छोटा भाई बेन करन जिम्बाब्वे के लिए खेलता है। हालांकि, सैम करन और टॉम करन अभी तक क्रिकेट मैदान पर शतक नहीं लगा पाए हैं, यहां तक की उनके पिता भी अपने करियर में शतक नहीं लगा पाए थे, लेकिन अब उनको छोटे भाई बेन करन ने पहला शतक लगाया है। करन फैमिल में बेन पहले शतकवीर क्रिकेटर बन गए हैं।
Ben Curran becomes the first member of his family to score an International century, achieving this milestone after playing the fewest International matches among all four Currans… pic.twitter.com/pAFZtCiBeO
— Abhishek AB (@ABsay_ek) February 18, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- WPL 2025: मुबंई इंडियंस ने गुजरात के खिलाफ बनाया शानदार रिकॉर्ड, कोई टीम नहीं कर पाई ऐसा
आयरलैंड के खिलाफ जड़ा शतक
बीते दिन जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला गया। इस मैच में जिम्बाब्वे की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए बेन करन ने 130 गेंदों पर नाबाद 118 रन की पारी खेली थी। जिसके चलते जिम्बाब्वे ने मैच को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया था। उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते बेन करन को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।
The feeling of scoring your maiden ODI hundred, congratulations Ben Curran 🤩#ZIMvIRE #Travel&ExperienceZimbabwe 📝: https://t.co/3RxkcUg8zK pic.twitter.com/teoZ36qMp4
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) February 18, 2025
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 240 रन बनाए थे। जिसके बाद जिम्बाब्वे ने बल्लेबाजी करते हुए इस लक्ष्य को 39.3 ओवर में महज 1 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया था। जिम्बाब्वे ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें:- PAK vs NZ: क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल? ऐसा रहेगा आज कराची का मौसम