---विज्ञापन---

‘बुमराह के ना होने से नहीं पड़ेगा फर्क…’ टीम इंडिया जीतेगी चैंपियंस ट्रॉफी! बड़ी बात कह गए BCCI के नए सचिव

बीसीसीआई के नए सचिव का मानना है कि जसप्रीत बुमराह के ना होने से टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने भरोसा जताया है कि रोहित की पलटन खिताब को जीतने में सफल रहेगी।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Feb 15, 2025 07:59
Share :
Indian Cricket Team

Team India Champions Trophy: जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं। इंजरी की वजह से बूम-बूम बुमराह इस टूर्नामेंट में रंग जमाते हुए दिखाई नहीं देंगे। जस्सी के ना होने से टीम इंडिया का फास्ट बॉलिंग अटैक थोड़ा कमजोर दिख रहा है। क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि बुमराह की कमी भारतीय टीम को खल सकती है। हालांकि, बीसीसीआई के नए सचिव देवाजीत सैकिया की राय एकदम अलग है। देवाजीत का कहना है कि बुमराह ना होने से टीम कॉम्बिनेशन पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने भरोसा जताया है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाने में सफल रहेगी।

बुमराह की नहीं खलेगी कमी

बीसीसीआई के सचिव ने आईएनएस के साथ बातचीत करते हुए बताया, ‘हमने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बेस्ट टीम चुनी है। मुझे भरोसा है कि हम ट्रॉफी को जीतने में सफल रहेंगे। भारतीय टीम के पास जबरदस्त बेंच स्ट्रेंथ मौजूद है और मुझे नहीं लगता है कि बुमराह की गैरमौजूदगी से टीम कॉम्बिनेशन पर कोई खास फर्क पड़ेगा। सबकुछ पूरी तरह से टीम में पॉजिटिव है। रोहित शर्मा और विराट कोहली फॉर्म में लौट चुके हैं। आप इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज को देखिए। नतीजे आपके सामने हैं। दुबई में कंडिशंस लगभग भारत जैसी ही होनी वाली है। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा और वह इंग्लिश टीम का सूपड़ा साफ करने में सफल रहे। टीम का मनोबल काफी ऊपर है।”

---विज्ञापन---

वरुण को आखिरी समय पर मिली एंट्री

भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने स्क्वॉड में आखिरी समय पर बदलाव किया है। बुमराह के बाहर होने पर हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को इस टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह दी गई है। वरुण को टीम में एंट्री मिलने पर यशस्वी जायसवाल मुख्य स्क्वॉड से बाहर हो गए हैं। भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप-ए में रखा गया है। टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। इसके बाद टीम की अगली भिड़ंत 23 फरवरी को पाकिस्तान के साथ होगी। ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में रोहित की पलटन 2 मार्च को न्यूजीलैंड से टक्कर लेती हुई नजर आएगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में हाल ही में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से पटखनी दी है, जिसके बाद टीम के हौसले बुलंद हैं।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Feb 15, 2025 07:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें