---विज्ञापन---

खेल

Shreyas Iyer Injury: श्रेयस अय्यर की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, BCCI ने फैंस को दी खुशखबरी

Shreyas Iyer Injury Update: भारतीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे. अय्यर की बाईं पसली में चोट लगी थी, जिसके तुरंत बाद उन्हें सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चोट के कारण उन्हें ICU में भी रखा गया, जहां उनका एक ऑपरेशन हुआ. वहीं, अब BCCI ने अय्यर की इंजरी पर बड़ा अपडेट दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Sanjeet Updated: Nov 1, 2025 12:08
Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer Injury Update: सिडनी में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बुरी तरह से चोटिल हो गए थे. अय्यर को फील्डिंग के दौरान कैच लेने के प्रयास में पसली में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत मैदान के बाहर जाना पड़ा. इसके बाद उन्हें सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जांच में पता चला कि उनकी तिल्ली में आंतरिक रक्तस्राव हुआ है. इसके कारण अय्यर को ICU में भी रखा गया, लेकिन अब उनकी तबियत ठीक है और चोट से रिकवर कर रहे हैं. वहीं, अब BCCI ने क्रिकेट फैंस को खुशखबरी देते हुए अय्यर की इंजरी पर बड़ा अपडेट दिया है.

श्रेयस अय्यर की इंजरी पर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार, 1 नवंबर को प्रेस रिलीज जारी कर श्रेयस अय्यर की इंजरी पर बड़ा अपडेट दिया है. बोर्ड ने फैंस को खुशखबरी देते हुए बताया है कि अय्यर की हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. बीसीसीआई ने बताया कि “श्रेयस अय्यर की चोट का तुरंत पता लगाकर उनका एक छोटा सा ऑपरेशन किया गया, जिससे ब्लीडिंग रुक गई. उन्हें सही इलाज मिला है और अब उनकी हालत स्थिर है. अय्यर अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है.”

---विज्ञापन---

बीसीसीआई ने सिडनी के डॉक्टर कौरौश हाघीगी और उनकी टीम के साथ-साथ भारत के डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला को धन्यवाद दिया है, जिन्होंने अय्यर का बेहतरीन इलाज किया. अभी अय्यर आगे की जांच के लिए सिडनी में ही रहेंगे और जब वे सफर करने के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे, तब भारत लौटेंगे.

ये भी पढ़ें- ‘दो दिन में ट्रॉफी भारत को सौंप दो नहीं तो…’ BCCI ने मोहसिन नकवी को दी कड़ी चेतावनी, बड़ा अपडेट आया सामने

श्रेयस को कैसे लगी थी चोट?

दरअसल, श्रेयस अय्यर सिडनी में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान हर्षित राणा की गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी का मुश्किल कैच लेने की कोशिश में खुद को चोटिल कर बैंठे. अय्यर ने पीछे मुड़कर तेजी से दौड़ते हुए कैच पकड़ा था, जिसके बाद मैदान पर गिर गए. इसके बाद वह फिजियो की मदद से मैदान से बाहर चले गए, लेकिन बाद में उनकी हालत बिगड़ गई.

बाद में जांच में पता चाल कि उन्हें बाईं पसली के निचले हिस्से में चोट लगी है और प्लीहा फटने की वजह से इंटरनल ब्लीडिंग हो रही थी. इसके बाद उन्हें ICU में शिफ्ट कर दिया गया. हालांकि, अब अय्यर ICU से बाहर आ चुके हैं और तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. हालांकि, अय्यर को क्रिकेट के मैदान पर लौटने में दो से तीन महीने का वक्त लग सकता है.

ये भी पढ़ें- इंजरी से वापसी के बाद ऋषभ पंत ने दिया बड़ा बयान, बताया कैसे दोबारा हुए पूरी तरह से फिट  

First published on: Nov 01, 2025 11:41 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.