BCCI Central Contract: भारतीय खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर लंबे समय से चर्चा जारी है। बीसीसीआई आमतौर पर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान फरवरी से मार्च महीने में कर देता है, लेकिन इस बार देरी हुई है। लेकिन अब ताजा मामले में यह बात निकलकर सामने आ रही है कि बोर्ड अगले एक से दो दिन में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर सकता है। टी-20 विश्व कप को जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले चुके कोहली-रोहित और जडेजा को लेकर ऐसी खबरें थीं कि उन्हें ए प्लस कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया जा सकता है। हालांकि, ताजा अपडेट के अनुसार, ए प्लस ग्रेड में बीसीसीआई कोई भी बदलाव करने के मूड में नहीं है।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट
बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के अनुसार, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान अगले एक से दो दिन में हो सकता है। खबर के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ए प्लस कैटेगिरी में कोई बदलाव नहीं करने वाला है। ए प्लस ग्रेड में अभी विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा शामिल हैं। सूत्र ने बताया कि नए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर सभी नाम लगभग फाइनल हो चुके हैं और इसका ऐलान जल्द ही कर दिया जाएगा।
🚨 SHREYAS IYER IN GRADE A 🚨
– Shreyas Iyer is all set to be back in the BCCI Central Contract & He is likely to be in Grade A. [Vipul Kashyap/ANI] pic.twitter.com/slXWf0uAMP
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 1, 2025
श्रेयस अय्यर की वापसी तय
सूत्र के अनुसार, बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में श्रेयस अय्यर की वापसी तय मानी जा रही है। अय्यर का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कमाल का रहा था। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की ओर से सर्वाधिक रन ठोके थे। इसके साथ ही घरेलू क्रिकेट में भी अय्यर का बल्ला पिछले कुछ समय में खूब बोला है। हालांकि, ईशान किशन का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कमबैक होना मुश्किल नजर आ रहा है। घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ना लेने की वजह से पिछली बार ईशान और अय्यर दोनों को ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था।