---विज्ञापन---

खेल

बांग्लादेशी कप्तान ने हरमनप्रीत कौर को लेकर दिया बेतुका बयान, शर्मनाक हरकत के आरोपों पर पेश की सफाई 

Nigar Sultana statement on Harmanpreet Kaur: बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने अपने ऊपर लगे मारपीट के आरोपों का खंडन किया है. इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया की विश्व कप विजेता कप्तान हरमनप्रीत कौर को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है, जिस पर लगातार बवाल मच रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने ऐसा क्या और क्यों कहा है...

Author Written By: Nikhil Updated: Nov 18, 2025 18:46
Nigar Sultana statement on Harmanpreet Kaur
Nigar Sultana statement on Harmanpreet Kaur

महिला टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर का नाम इस समय दुनियाभर में छाया हुआ है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने महिला वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. इसी बीच बांग्लादेश महिला टीम की कप्तान निगार सुल्तान ने हरमनप्रीत कौर को लेकर एक बेतुकी टिप्पणी की है, जिससे भारतीय फैंस काफी नाराज नजर आ रहे हैं.

बांग्लादेश महिला टीम की कप्तान निगार सुल्ताना के ऊपर उनकी ही साथी जूनियर खिलाड़ी जहांआरा आलम ने मारपीट के आरोप लगाए थे. जहांआरा के इस खुलासे के बाद पूरे क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई थी और चारों तरफ इसको लेकर ही चर्चा होने लगी थी. अपने ऊपर लगे आरोपों पर निगार सुल्ताना ने सफाई पेश की है और इन सभी बातों का पूरी तरह से खंडन किया है. आरोपों पर सफाई देते हुए उन्होंने टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर के एक वाक्य का उदाहरण दिया है. 

---विज्ञापन---

आरोपों को लेकर क्या बोली निगार सुल्ताना?

अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए निगार सुल्तान ने डेली क्रिकेट को दिए इंटरव्यू में कहा, “उन्होंने कभी किसी खिलाड़ी को नहीं मारा है. मैं ऐसा क्यों करूंगी? अपने पर्सनल टाइम में मैं बैट को कही रख दूं या हेलमेट पर मार दूं, तो वो मेरी पर्सनल बात है. क्या मैं हरमनप्रीत हूं, जो स्टंप्स पर बैट से मारती फिरूं. आप टीम के किसी खिलाड़ी से भी पूछ सकते हैं कि क्या मैंने किसी को मारा है.” बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भी निगार के ऊपर पूरा भरोसा है. बोर्ड की तरफ से साफ किया जा चुका है कि उनको टीम की कप्तान पर पूरा भरोसा है और बर्ड उनके साथ खड़ा है.

साल 2023 में हरमनप्रीत ने स्टंप्स पर मारा था बैट

निगार सुल्तान ने हरमनप्रीत को लेकर ये बात इसलिए कही है क्योंकि साल 2023 में हरमनप्रीत कौर ने  स्टंप्स पर बैट मारा था. सीरीज के आखिरी और निर्णायक वनडे मुकाबले में वो एलबीडब्ल्यू आउट हो गई थी. अंपायर के फैसले से वो काफी नाराज नजर आईं थीं और उन्होंने गुस्से में स्टंप्स पर बैट मार दिया था. इसी के साथ वो मुकाबला टाई रहा और टीम इंडिया को सीरीज 1-1 से साझा करने पड़ी थी. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़िए- बांग्लादेश में भारतीय खिलाड़ियों की जिंदगी से हुआ खिलवाड़, हिंसा के खौफनाक मंजर में 10 घंटे तक एयरपोर्ट पर फंसे तीरंदाज

First published on: Nov 18, 2025 06:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.